भाषा संस्कृति की पहचान जिसे अगली पीढ़ी को सौंपना हमारी जिम्मेदारी- प्रो. के. सी. बैजु
दिनांक 31 अक्टूबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में 'संवाद पथ' कार्यक्रम 'प्रेम और हिंदी' विषय पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का आरंभ विश्वविद्यालय कुलगीत से हुआ। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति कार्यक्रम के उद्घाटक प्रो. के. सी. बैजु ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी कमियों को पहचान कर ही हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर सकते हैं। आज के समय में बाजार के लिए भाषा जरूरी है और हिंदी उस जरूरत की पूर्ति का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने त्रिभाषा सूत्र के क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि दक्षिण भारत में हिंदी को बढ़ाने के हर संभव प्रयास विश्वविद्यालय की ओर से किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गुजरात में बिताए गए समय के अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का स्वागत संबोधन हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) तारु एस. पवार ने करते हुए विश्वविद्यालय के स्वर्गीय कुलपति प्रो. एच. वेंकेश्ववरलू के सपने को साकार होता हुआ बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनु ने कहा कि दुनिया में केवल एक भाषा है और वह है प्यार की ...