विश्व में केवल एक ही भाषा है, वह है प्यार की भाषा- प्रो. मनु

20 अक्तूबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भाषाविज्ञान विभाग द्वारा संगम रिसर्च फोरम के तहत एक सेमिनार 'A first touch with MATLAB' का सफल आयोजन किया गया।  भाषाविज्ञान के  विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राममूर्ति ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच पर उपस्थित अध्यक्षीय भाषण के लिए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मनु और कंप्यूटर साइंस के आचार्य प्रो. डॉ. राजेश आर. का स्वागत किया। 

कार्यक्रम के आगे बढ़ने की दिशा में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु ने अंग्रेजी भाषा में अपना वक्तव्य देते हुए हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और तमिल भाषाओं में शब्दों की समानता और उनके भिन्न-भिन्न अर्थों को बताते हुए भाषाओं की सुंदरता से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि विश्व में केवल एक ही भाषा है- वह है प्यार की भाषा।  उच्च शिक्षा में बच्चों में एक-दूसरे से बेहतर करने, तुलना और प्रतियोगिता करने से उनके जीवन में शांति खत्म हो जाती है, इसीलिए ईर्ष्या का भाव मन में नहीं होना चाहिए। सभी के पास अपनी एक विशेष योग्यता है। उन्होंने बताया कि 'आप कौन हैं'  यह ज्यादा मायने नहीं रखता बल्कि 'आप कहां है'  यह मायने रखता है। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में अपनी कविताओं का भी पाठ किया।

 प्रो. (डॉ.) राजेश आर. ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शोधार्थियों को 'MATLAB' प्रोग्रामिंग से अवगत कराया। अंत में प्रो. राममूर्ति ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया।

प्रस्तुति 

प्रगति, 

शोधार्थी हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय 



Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन