प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुरेन्द्र कुमार और बलदाउ यादव को द्वितीय स्थान

13 अक्टूबर 2023, हिंदी परास्नातक व अनुसंधान विभाग, सरकारी आर्टस व साईंस कॉलेज, कालीकट द्वारा हिंदी पखवाड़ा समारोह के सिलसिले में हिंदी सर्गोत्सव-2023 कार्यक्रम में अखिल केरल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिंदी विभाग केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सुरेंद्र कुमार और बलदाऊ यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में CUSAT ने 205 अंकों के साथ प्रथम, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने 195 अंकों के साथ द्वितीय और शंकराचार्य विश्वविद्यालय ने 75 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुरेन्द्र कुमार और बलदाऊ यादव को पुरस्कार के रूप में 2000/ रुपये नगद और प्रमाणपत्र दिया गया। 


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन