हिन्दी परिषद द्वारा 'हड्डी' फिल्म का प्रस्तुतीकरण और परिचर्चा

 

दिनांक 18 अक्तूबर 2023, हिन्दी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी परिषद के अंतर्गत 'हड्डी' फिल्म का प्रस्तुतीकरण और परिचर्चा आयोजित की गयी। हड्डी फिल्म में किन्नर समाज की समस्याओं को रेखांकित किया गया है। नायिका हड्डी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने किन्नर समाज में व्याप्त अपराधिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति का वर्णन किया गया है।

फिल्म में किन्नर समाज पर राजनीतिक अत्याचारों का वर्णन है। हड्डी फिल्म की समाप्ति पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष के छात्रों अभिषेक और देवनंदा ने फिल्म की पटकथा का सारांश व्यक्त किया। छात्र सुरेंद्र ने किन्नर समाज के मिथकीय आख्यान को व्यक्त किया। शोधार्थी रूबी पटेल ने भारतीय किन्नर समाज की समस्याओं पर अपना वक्तव्य व्यक्त किया। शोधार्थी तरुण ने LGBTQ विमर्श की दृष्टि से देखते हुए हड्डी फिल्म का विश्लेषण किया।

सहायक आचार्य राम विनोद रे ने सिनेमोटोग्राफी दृष्टि से फिल्म का विश्लेषण किया। सहायक आचार्य सुप्रिया पी. ने किन्नर समाज की समस्याओं और किन्नर समाज की उन्नति पूर्ण उपलब्धियों का वर्णन किया। 



Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन