उग जाती है कविता दिल तले- प्रो. मनु


दिनांक 18 अक्टूबर 2023, सरकारी वोकेशनल हायर सेकंडरी स्कूल, मोग्राल, कासरगोड में त्रिदिवसीय कला एवं खेल के प्रतियोगी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री. अब्दुल बशीर ने की। इस अवसर पर हिन्दी विभाग केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ॰) मनु मुख्य अतिथि के तौर पर वहाँ उपस्थित हुए।  उनके अतिरिक्त अन्य कई स्कूलों के अध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रो.(डॉ॰)  मनु ने कार्यक्रम का शुभारंभ एवं आतिथ्य दायित्व का निर्वहन अपने ओजस्वी वचनों से किया। इन्होंने भारतीय संस्कृति की गरिमा को बचाने की बात कही और वहाँ उपस्थित अनेक छात्र- छात्राओं से सांवादिक लहजे में अपना संबंध स्थापित किया।मलयालम गीतों एवं वहाँ उपस्थित बच्चों के मन में लेखन की निर्माण क्षमता को जंगली पशु-पक्षियों की कहानियों को सुनाकर पहचानने एवं उन्हें अपनी लेखनी की शुरुआत के लिए उन्होंने प्रेरित किया और कहा कि खुद की रूचि को पहचानने की कोशिश जरूरी है और आपकी भाषा, आपके भाव सबकुछ में प्रेम का होना अति आवश्यक है। अपने परिवार  , गुरूजनों से आप सीखते हैं और इनसे सीखने के बाद जब आप खुद से किसी कार्य को करने का प्रयास करते हैं, तब उस समय आप हारते भी हैं और आपकी जीत भी होती है । ये दोनों पहलू आपके जीवन भर आपके साथ चलने वाले हैं इसलिए ये ध्यान दें कि आपकी उत्सुकता, आपकी हताशा ये सभी क्षणिक हैं। इन्हें बिना सोचे, खुद की बिना किसी से तुलना किये, अपने आपको समय देकर, अपनी इच्छाओं को तवज्जो देकर, खुद को पहचानने का वक्त देना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि आप अपनी प्रतिभा का सही उपयोग कर पाएं। आपके ऊपर सामाजिक दायित्व है, उस जिम्मेदारी को आप तसल्ली से पूरा कर पाने में सक्षम हो पाएं ये प्रयास अपेक्षित है। इन्हीं कुछ भावों एवं प्रेरित करने वालों शब्दों से लबरेज वक्तव्य को उन्होंने मलयालम कविता के साथ समाप्त किया और सभी बच्चों ने बेहद प्रसन्नता के साथ उनसे हाथ मिलाकर उनकी बातों की स्वीकार्यता की अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय से आए शोधार्थी प्रगति एवं शेफाली ने भी अपना परिचय देते हुए अपने तत्क्षणिक अनुभवों को व्यक्त करते हुए भाषा समस्या एवं भावों की प्रबलता पर बात करते हुए अपनी मातृभाषा, अपने देश को जानने और समझने की ओर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन के दायित्व का निर्वहन सरकारी वोकेशनल हायर सेकंडरी स्कूल, मोग्राल के अध्यापक श्री जैसन जोस ने किया।

शेफाली राय 

शोधार्थी, हिन्दी विभाग 

केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय

Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन