सुनने लगी है पूरी दुनिया हिन्दी की आवाज- प्रो. मनु


दिनांक 17 सितंबर 2023, मेलनकोट, कान्हांगाड में रोजगार के अवसर एवं भाषा के रूप में हिन्दी में विभिन्न पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए विद्याराज हिन्दी अकादमी की स्थापना हुई, जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष के.वी. सुजाता ने किया। इस अवसर पर दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा से जुड़े सदस्य भी हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में बढावा देने के लिए सहयोगी भाव से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अपने स्वागत वक्तव्य के लिए विनयराज कोटोत उपस्थित हुए एवं वहाँ उपस्थित सभी मान्य गणों का उन्होंने हार्दिक अभिवादन किया, तत्पश्चात अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के लिए हरीश राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आगे बढ़ने के क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, कासरगोड के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डा.) मनु उपस्थित हुए। विभागाध्यक्ष ने अपने आतिथ्य वक्तव्य में कहा कि हिन्दी की आवाज अब पूरी दुनिया धीरे- धीरे सुनने लगी है। इस भाषा में भविष्य की संभावनाएँ भी बहुत हैं बशर्ते ये आवाज सुनने का क्रम टूटे न बल्कि मंद - मंद बढाव की प्रक्रिया देखने, समझने एवं सुनने को मिले तब! इसके अतिरिक्त उन्होंने हिन्दी-उर्दू को लेकर कुछ मुद्दों पर अपनी बातें रखते हुए हिंदी और हिन्दुस्तान को अमन से बचाए रखने की बात कही।आखिरी में अपनी  काव्य की कुछ पंक्तियों के साथ उन्होंने अपनी आवाज को ठहरने को कहा-

        "हर किसी का नक्शा खींचने में 

          अपनी सरकार, 

         अपना समाज , 

          अपना परिवार , 

           अपनी तहज़ीब , 

           अपना माहौल , 

           अपनी तक़दीर की भी भागीदारी है।"

सभागार में अन्य वक्ता के रूप में आशीर्वचन के लिए तंकमणि कक्कट,  रमेश नीलेश्वरम् अपनी विचार प्रस्तुति के लिए उपस्थित रहे। अंततः समापन की घोषणा एम. बालन ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया।


प्रस्तुति 

शेफ़ाली राय 

शोधार्थी, हिन्दी विभाग 

केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय

Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन