'रामविलास शर्मा की साहित्येतिहास दृष्टि' विषय पर प्रो. रामबक्श जाट का व्याख्यान प्रदर्शित

दिनांक 11 अक्टूबर 2023, प्रातः 10:30 बजे, हिन्दी विभाग ,केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कक्ष संख्या 213 में शोध मंच के अंतर्गत 'रामविलास शर्मा की साहित्येतिहास दृष्टि विषय पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. रामबक्श जाट का व्याख्यान प्रदर्शित किया गया। व्याख्यान में डॉ. रामविलास शर्मा के साहित्य इतिहास दृष्टि, मार्क्सवादी इतिहास दृष्टि, साहित्य इतिहास के संदर्भ में रामविलास शर्मा की मान्यताओं से परिचित होने का अवसर मिला। उनकी जातीय अवधारणा और मार्क्सवादी चिंतन के समकक्ष भारतीय चिंतन की परंपरा को विस्तार पूर्वक विश्लेषित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन शोध मंच की संयोजक डॉ. सीमा चंद्रन और सह-संयोजन डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। व्याख्यान के प्रस्तुतीकरण के दौरान हिन्दी विभागाध्यक्ष के साथ एम. ए. और पीएच. डी. के 45 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।  

रिपोर्ट प्रस्तुति

तेजोलक्ष्मी एम

एम ए तृतीय सेमेस्टर छात्र , हिंदी विभाग

Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन