Posts

Showing posts from September, 2023

हिंदी विभाग में ओणम उत्सव पर हर्षोल्लास

Image
22.08.2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में केरल का प्रमुख त्योहार ‘ओणम’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। ' ओणपुक्कलम ' (Onapookalam) के साथ इसकी शुरुआत की गई। औपचारिक तौर पर विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनु जी ने इसका उद्घाटन किया और उक्त पर्व के बारे में प्रचलित मान्यताओं के बारे में बताया। उसके बाद केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी डा. अनीश कुमार जी ने ओणम की बधाइयां देते हुए हिंदी गीत गाया। हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह , डॉ राम विनोद रे , डॉ सुप्रिया पी और हिंदी अनुवादक अमिता ने भी सभी छात्र-छात्राओं को ओणम की बधाई देते हुए अपने अनुभव साझा किए। उक्त क्रम में   एम ए के छात्र श्राव्या ओणम पर केन्द्रित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को मज़ेदार बनाने के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विभाग के शिक्षक के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। साथ-साथ प्रो मनु ने अपना स्व रचित गीत सुनाया। कार्यक्रम का संचालन एम. ए . द्वितीय वर्ष के छात्रा तेजोलक्ष्मी और श्रीलक्षमि ने किया था । केरल के पारंपरिक भोज ओणसद्य:   ( Onam ...

भारतीयता की वैश्विक पहचान है हिन्दी प्रवासी साहित्य- डॉ. उमेश कुमार सिंह

Image
    25 सितंबर 2023 , केरल केंद्रीय विद्यालय के हिंदी विभाग के प्रांगण में हिन्दी परिषद के अंतर्गत ' प्रवासी हिंदी साहित्य का वैश्विक सन्दर्भ ' विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय , वर्धा के उपाचार्य डॉ. उमेश कुमार सिंह ने प्रवास का अर्थ बताते हुए कहा कि स्थानीय प्रवास में दर्द नहीं होता। गिरमिटिया मजदूरों के रूप में प्रवासी बने भारतीय बीज के रूप में रामचरितमानस अपने साथ लेकर गए और वही उनकी स्मृतियों का आधार बना। अभिमन्यु अनंत के ' लाल पसीना ' और ' गांधी जी बोले ' उपन्यासों का जिक्र करते हुए बताया कि इन कृतियों में प्रवासियों का दर्द बारीकी से मुखरित हुआ है। उन्होंने अपने उद्घाटन वक्तव्य के दौरान बताया कि 1935 में निकलने वाली ‘ दुर्गा ’ पत्रिका की हस्तलिखित प्रति के आज 100 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनु ने अपनी कविता ' प्रवासी परिंदा ' के माध्यम से प्रवासियों के दर्द को बयान करने का प्रयास किया। उन्होंने ...

हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन

Image
  दिनांक 20 सितम्बर 2023 , केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी प्रकोष्ठ एवं हिंदी विभाग के समन्वित सहयोग से हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न के सत्र में कई प्रतियोगिताएँ इस अवसर पर आयोजित की गईं जिनमें निबंध लेखन जिसका विषय भारत पर वैश्वीकरण का प्रभाव , पारिस्थितिक तंत्र , स्वच्छ भारत एवं कम्प्यूटर का   महत्व रहा , विज्ञापन लेखन में रक्षक हेलमेट एवं जल ही जीवन है तथा काव्य पाठ में कई कवियों की महत्वपूर्ण कविताओं जैसे मैथिलीशरण गुप्त की , सविता पांडेय , सुभद्राकुमारी चौहान की पंक्तियों के पाठ भी शामिल रहे। इन सभी में केरल राज्य के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पुरज़ोर तरीके से अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। कविता पाठ में निर्णायक की भूमिका में हिंदी विभाग केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय की सहायक आचार्या   डॉ॰ सीमा चंद्रन एवं सक्रिय शोधार्थी प्रगति उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ॰ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन का आवश्यक कार्यभार   संभालते हुए इसके सपन्न होने की घोष...

व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रो. मनु

Image
11 सितंबर 2023, उच्च शिक्षा शोध संस्थान , दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के बी. एड. कॉलेज , नीलेश्वर , केरल द्वारा बी.एड के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु उपस्थित रहे। प्रो. मनु ने गांधी जी की प्रतिमा पर फूलों की माला पहना कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सहित याद किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार पांडेय , प्रो. (डॉ.) मनु और अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित किए। कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात् प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए   स्वागत गीत गा कर उनका स्वागत किया। डॉ. तम्बान ने अपने वक्तव्य में प्रो. (डॉ.) मनु का स्वागत किया और इसके साथ ही , बी. एड प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी।   प्रो. (डॉ.) मनु ने अपने वक्तव्य में व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही हिंदी भाषा के विषय में भी जानकारी दी। इसके बाद द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प...

शोधार्थी तरुण कुमार और निशांत भूषण की सरकारी ब्रेन्नन कॉलेज, तल्लशेरी में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता

Image
  दिनांक 31 जुलाई 2023, को सरकारी ब्रेन्नन कॉलेज , तल्लशेरी के ' स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग एवं शोध केंद्र ' में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ' प्रेमचंद का साहित्य और मानवाधिकार ' विषय पर केन्द्रित प्रपत्र प्रस्तुति का कार्यक्रम हुआ। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय , हिन्दी विभाग की ओर से शोधार्थी (तरुण कुमार और निशांत भूषण) ने अपने-अपने विषय को लेकर प्रपत्र-प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम शोधार्थी तरुण ने ' प्रेमचंद की कहानियाँ और मानवाधिकार ' विषय को लेकर अपना विचार प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होनें प्रेमचंद की कहानियों में आदर्शवाद से लेकर यथार्थवाद तक की यात्रा में आए मानव के विभिन्न स्वरूपों पर नए तथ्य प्रस्तुत किये , साथ ही उनकी कहानियों में सामाजिक बाध्यता के कारण आत्मघात करते पात्रों पर प्रकाश डालते हुए मानव सभ्यता और उसके सार्थक जीवन का मूल्यांकन किया। अगले प्रस्तुतकर्ता निशांत भूषण ने ' रंगभूमि उपन्यास में मानवीय मूल्य ' को ध्यान रखकर पर अपना प्रपत्र-प्रस्तुत किया और कहा कि आज भी जल जंगल जमीन की लड़ा...

'शोध प्रक्रिया और प्रकार' विषय पर विचार गोष्ठी सम्पन्न

Image
11 सितम्बर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रांगण में शोध मंच द्वारा ' शोध   की प्रक्रिया और प्रकार ' विषय पर राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की आचार्या   प्रो. एन. लक्ष्मी अय्यर उपस्थित रहीं। गोष्ठी की शुरुआत हिन्दी विभाग की सहायक आचार्या डा. सीमा चंद्रन ने अपने स्वागत भाषण से किया। कार्यक्रम के आगे बढ़ने के क्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. डा. मनु ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन   दिया जिसमें उन्होंने हिन्दी भाषा की उत्पत्ति , भाषा की वैज्ञानिकता और उसके व्याकरणिक पक्ष पर विचार करते हुए अपने वैश्लेषिक वक्तव्य को समाप्त किया। अगले वक्ता के रूप में इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. एन. लक्ष्मी अय्यर मौजूद रहीं , जिन्होंने इस विचार गोष्ठी के मूल विषय ' शोध प्रक्रिया और प्रकार ' को लेकर अपना विचार बेहद ओजस्विता के साथ प्रस्तुत किया। उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से शोध की पद्धति , उपसंहार के कुछ नियमों एवं अन्य शोध प्रक्रियाओं की तरफ सवालिया दृष्टि से प्रकाश...

विदाई समारोह 'हमसाया' (Farewell party) 2023 का आयोजन

Image
       16 अगस्त 2023, हिंदी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.  ए. द्वितीय सेमेस्टर द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के लिए फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) 'हमसाया' आयोजित की गयी। विभाग के द्वितीय सेमस्टर की छात्र श्राव्या ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. मनु ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन  डॉ. जोसेफ कोइप्पल्ली जी ने किया। विभाग के अन्य अध्यापकगण प्रो. तारु एस. पवार, सहायक आचार्य डॉ. सीमाचंद्रन, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. रामबिनोद रे, डॉ. सुप्रिया पी. और विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी. के. ने कार्यक्रम में मंगलकामनाएँ दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभाग में  केक काटकर स्वागत किया गया।    विदाई समारोह में चतुर्थ सेमस्टर के छात्रों लिए गुब्बारे फोड़ना, गुब्बारे से गिलास गिराना, स्ट्रो से कागज़ उड़ाना, कागज पर नाचना रखी गई थी जिसमें रोहित्त, श्रीजेश, आरती, संगीता आदि विजेता हुए। छात्रों के द्वारा समूह नृत्य (Group Dance) भी प्रस्तुत किया गया। द्वितीय ...

नवागंतुक छात्रों के लिए प्रस्तावना कार्यक्रम (Induction Programme) आयोजित

Image
13 सितम्बर 2023, हिंदी विभाग , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सिंधु ब्लॉक के कक्ष संख्या  201 में एम ए प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रस्तावना कार्यक्रम संचालित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे हुई। विभाग के प्राध्यापक और प्रथम सेमस्टर के क्लास इंचार्ज डॉ. बिनोद रे ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विभागाध्यक्ष प्रो. मनु ने छात्रों को सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए पूरी तल्लीनता के साथ विश्वविद्यालय से जुड़ने को कहा। प्रो. तारु एस. पवार ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों , राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य , सी बी सी एस पद्धति , विभाग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम , इंटर्नशिप , परिसर में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं और छात्रों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। विश्वविद्यालय के NSS यूनिट तीन की समन्वयक , विभागीय प्लेसमेंट ऑफिसर , निला गर्ल्स हॉस्टल की वार्डेन , शोध मंच की संचालिका विभाग की सहायक आचार्य  डा. सीमा चंद्रन ने छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। अलुमिनी कोर्डिनेटर ( Alumni Co-ordinator) डॉ राम बिनोद रे ने अलुमिनी सेल के बारे में छात्रों को बताया...