हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

दिनांक 20 सितम्बर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी प्रकोष्ठ एवं हिंदी विभाग के समन्वित सहयोग से हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न के सत्र में कई प्रतियोगिताएँ इस अवसर पर आयोजित की गईं जिनमें निबंध लेखन जिसका विषय भारत पर वैश्वीकरण का प्रभाव, पारिस्थितिक तंत्र, स्वच्छ भारत एवं कम्प्यूटर का  महत्व रहा, विज्ञापन लेखन में रक्षक हेलमेट एवं जल ही जीवन है तथा काव्य पाठ में कई कवियों की महत्वपूर्ण कविताओं जैसे मैथिलीशरण गुप्त की , सविता पांडेय, सुभद्राकुमारी चौहान की पंक्तियों के पाठ भी शामिल रहे। इन सभी में केरल राज्य के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पुरज़ोर तरीके से अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। कविता पाठ में निर्णायक की भूमिका में हिंदी विभाग केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय की सहायक आचार्या  डॉ॰ सीमा चंद्रन एवं सक्रिय शोधार्थी प्रगति उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ॰ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन का आवश्यक कार्यभार  संभालते हुए इसके सपन्न होने की घोषणा की।

                इस कार्यक्रम के दूसरे सत्र का प्रारंभ अपराह्न 3:30 पर हुआ। इस अवसर पर संचालन का दायित्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ॰) मनु ने संभाला जिसमें शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों के लिए गाने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रांगण में गजल एवं कई फिल्मों के गीतों की गूँज सुनाई दी, कागज की कश्ती वो बारिश का पानी, दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, सुरमई अंखियों में नन्हा- मुन्हा एक सपना दे जा रे, जीवन यहाँ, मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ जैसे गीत एवं गजलें शामिल रहीं। इस सत्र में निर्णेता दायित्व का निर्वहन विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी डॉ॰ अनीश कुमार टी. के. एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ॰) मनु ने किया। इस समारोह का सफल समापन विभाग के सहायक आचार्य डॉ॰ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को हृदय के गह्वर से धन्यवाद देते  हुए किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षक,  शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

प्रस्तुति 

शेफाली राय, 

शोधार्थी, हिन्दी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय 








Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन