हिंदी विभाग में ओणम उत्सव पर हर्षोल्लास
22.08.2023,
केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में केरल का
प्रमुख त्योहार ‘ओणम’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। 'ओणपुक्कलम' (Onapookalam) के साथ इसकी शुरुआत की गई। औपचारिक तौर पर विभाग के
अध्यक्ष प्रो. मनु जी ने इसका उद्घाटन किया और उक्त पर्व के बारे में प्रचलित
मान्यताओं के बारे में बताया। उसके बाद केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा
अधिकारी डा. अनीश कुमार जी ने ओणम की बधाइयां देते हुए हिंदी गीत गाया। हिंदी
विभाग के शिक्षक डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ राम विनोद रे, डॉ सुप्रिया पी और हिंदी अनुवादक अमिता ने भी सभी छात्र-छात्राओं
को ओणम की बधाई देते हुए अपने अनुभव साझा किए। उक्त क्रम में एम ए के छात्र श्राव्या ओणम पर केन्द्रित कार्यक्रम
प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को मज़ेदार बनाने के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
जिसमें विभाग के शिक्षक के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।
साथ-साथ प्रो मनु ने अपना स्व रचित गीत सुनाया। कार्यक्रम का संचालन एम. ए .
द्वितीय वर्ष के छात्रा तेजोलक्ष्मी और श्रीलक्षमि ने किया था । केरल के पारंपरिक
भोज ओणसद्य: (Onam
Sadhya) के साथ कार्यक्रम के अंत की घोषणा हुई।
प्रस्तुति
मृदुला. के
एम ए तृतीय सेमेस्टर, हिन्दी विभाग
Comments
Post a Comment