'शोध प्रक्रिया और प्रकार' विषय पर विचार गोष्ठी सम्पन्न


11 सितम्बर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रांगण में शोध मंच द्वारा 'शोध  की प्रक्रिया और प्रकार' विषय पर राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की आचार्या प्रो. एन. लक्ष्मी अय्यर उपस्थित रहीं। गोष्ठी की शुरुआत हिन्दी विभाग की सहायक आचार्या डा. सीमा चंद्रन ने अपने स्वागत भाषण से किया। कार्यक्रम के आगे बढ़ने के क्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. डा. मनु ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने हिन्दी भाषा की उत्पत्ति, भाषा की वैज्ञानिकता और उसके व्याकरणिक पक्ष पर विचार करते हुए अपने वैश्लेषिक वक्तव्य को समाप्त किया। अगले वक्ता के रूप में इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. एन. लक्ष्मी अय्यर मौजूद रहीं, जिन्होंने इस विचार गोष्ठी के मूल विषय 'शोध प्रक्रिया और प्रकार' को लेकर अपना विचार बेहद ओजस्विता के साथ प्रस्तुत किया। उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से शोध की पद्धति, उपसंहार के कुछ नियमों एवं अन्य शोध प्रक्रियाओं की तरफ सवालिया दृष्टि से प्रकाश डाला।

          इसी के साथ इस महत्वपूर्ण विचार सत्र का समापन हुआ। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन के औपचारिक दायित्व का सफल निर्वहन हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डा.धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर मेधा सम्पन्न शोधार्थी तरूण कुमार ने किया। इस विचार गोष्ठी के अवसर पर विभागीय आचार्य, शोधार्थी एवं अन्य परास्नातक के 42 प्रतिभागी मौजूद थे।

प्रस्तुति

सेफाली राय    

शोधार्थी, हिन्दी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय 

 


Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन