Posts

Showing posts from January, 2024

विश्वविद्यालयी छात्र संघ का विभागीय चुनाव

Image
29 नवंबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में विश्वविद्यालयी छात्र संघ के विभागीय चुनाव हेतु  मतदान किया गया। मतदान की अधिसूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ राम बिनोद रे सहायक आचार्य हिंदी के द्वारा प्रेषित की गई। प्रत्येक विभाग से 2 प्रतिनिधियों का चयन होना था। इसके नामांकन के लिए 22 नवंबर 2023 को शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023 को दोपहर 12 तक निर्धारित की गई। 24 नवंबर को ही शाम 4 बजे तक नामांकित आवेदकों की सूची प्रकाशित की गई। इसके लिए 4 प्रतिभागियों ने आवेदन पत्र भरकर अपनी उम्मीदवारी जतायी जिसमें स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर से तीन विद्यार्थी बलदाऊ यादव, सायंत आर  और विष्णु सुरेष तथा प्रथम सेमेस्टर से सुधिना एमपी रही।  मतदान की तिथि 29 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित की गई। निर्धारित समय में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों व शोधार्थियों द्वारा मतदान किया गया जिसमें 78.68 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के पश्चात 12:30 बजे से मतगणना आरंभ हुई। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनु तथा...

पूर्व छात्र संघ समिति के लिए एल्युमुनाई का आयोजन

Image
20 नवंबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में पूर्व छात्र संघ समिति के लिए एल्युमुनाई का आयोजन किया गया जिसमें इस संस्थान से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मुख्य भागीदारी रही। इसमें आन लाईन व आफ लाईन दोनों रूपों में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनु ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्व उत्तीर्ण विद्यार्थियों की भागीदारी व सहयोग इस संस्थान के उत्थान के लिए आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर बैठकें आयोजित कर आगे की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए, जिससे सभी के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करते रहना चाहिए।      कार्यक्रम में सभी आन लाईन जुड़े हुए व आगंतुकों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ तारु एस पवार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राम बिनोद रे (सहायक आचार्य हिंदी) ने उपस्थित विद्यार्थी व जो उपस्थित नहीं हो सके उन्हें आन लाईन रूप में गूगल जूम के माध्यम जोड़ा। उनके इस तकनीकी कार्य में सहयोग शोधार्थी धनराज का रहा। इस पूर्व छात्र संघ समिति में भविष्य...

‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण का आयोजन

Image
  29 जनवरी  2023,  हिन्दी विभाग , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के  छात्रों को ‘ परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था विभाग के कक्ष संख्या 213 में की गयी। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो .( डॉ .) मनु , प्रो .( डॉ .) तारु एस . पवार , सहायक आचार्य डॉ . सीमा चंद्रन , डॉ . धर्मेंद्र प्रताप सिंह , डॉ . राम बिनोद रे , डॉ . सुप्रिया पी सहित शोध छात्र व स्नातकोत्तर छात्र - छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने ‘ परीक्षा पे चर्चा ’ के सातवें संस्करण में देश भर के छात्रों , शिक्षकों व अविभावकों से परीक्षा व कैरियर से संबन्धित दो घंटे की परिचर्चा के दौरान छात्रों , शिक्षकों व अविभावकों द्वारा परीक्षा के समय में तनाव , कैरियर , स्वास्थ्य तथा पढ़ाई के मध्य संतुलन स्थापित करने पर ज़ोर दिया। परीक्षा के दौरान तनाव को कैसे संभालें ?, दोस्तों के बीच स्पर्धा क्यों ?, पढ़ाई और स्वास्थ्य में सामंजस्य कैसे स्थापित करें ?, विद्यार्थी जीवन में तनाव और मोबाइल का क्या संबंध है ? और विद्यार्थी के लिए व्यायाम व खेल - कूद कितना आवश्यक है ? जैस...

'ट्वेल्थ फेल' फिल्म और अनुराग पाठक के उपन्यास 'ट्वेल्थ फेल' पर परिचर्चा

Image
17 जनवरी 2024, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में 'हिंदी परिषद' के अंतर्गत 12th फेल फिल्म का प्रदर्शन किया गया। हिंदी  परिषद के समन्वयक डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह परास्नातक विद्यार्थी और शोधार्थियों ने कार्यक्रम सक्रिय सहभागिता की। इस फिल्म के माध्यम से छात्रों को अभिप्रेरित और जीवन में निराश न होने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थी लाल बाबू ने 'ट्वेल्थ फेल' फिल्म और अनुराग पाठक के उपन्यास के आधार पर तुलनात्मक समीक्षा करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थी अभिषेक ने 'ट्वेल्थ फेल' फिल्म और 'ट्वेल्थ फेल'  उपन्यास के आधार पर इस फिल्म का विश्लेषण किया। शोधार्थी मनोज विश्वास ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी पर चर्चा की। शोधार्थी आबिद ने फिल्म की सत्यता पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव  साझा किए। प्रस्तुति- अभिषेक कुमार, एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर 

हिन्दी विभाग में डॉ. एस० तंकमणि अम्मा का स्नेहपूर्ण आगमन

Image
दिनांक 04 जनवरी 2024,  डॉ. एस० तंकमणि अम्मा का केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में स्नेहपूर्ण आगमन हुआ। डॉ. एस० तंकमणि अम्मा केरल के प्रमुख हिन्दी सेवकों में से एक हैं। हाल ही में उनके द्वारा चित्रा मुद्गल के विख्यात उपन्यास 'आँवा' का मलयालम अनुवाद किया गया है। डॉ. एस० तंकमणि अम्मा द्वारा अनेकों रचनाएँ हैं जिनमे कुछ प्रमुख हैं : 'मलयालम के खंडकाव्य’, ‘आधुनिक हिन्दी खंडकाव्य’, ‘संस्कृति के स्वर’, ‘भारतीय संस्कृति : एक झलक’, ‘सम्‍प्रेषण की हिन्दी’ (मौलिक); ‘मोहन राकेश’, ‘गोत्रयान’, ‘स्वयंवर’, ‘कर्मयोगी’, ‘कठगुलाब’, ‘अन्दर कोई’, ‘एक आसमान’, ‘एक सूरज’, ‘एन. कृष्ण पिल्लै’, ‘करारनामा’, ‘आवाँ’, ‘अग्निसामर से अमृत’, ‘मलयालम की लोकप्रिय कहानियाँ’ आदि (अनूदित)। इसके अलावा डॉ. एस० तंकमणि अम्मा के 300 से ज्‍़यादा आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। ‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय पुरस्कार’ (1990); ‘सौहार्द पुरस्कार’, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान (2000); ‘विश्व हिन्दी सम्मान’, सातवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन, सूरीनाम, प्रयाग (2012); आदि से भी डॉ. एस० तंकमणि अम्मा को सम्मानित किया जा चुका है। ...