पूर्व छात्र संघ समिति के लिए एल्युमुनाई का आयोजन

20 नवंबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में पूर्व छात्र संघ समिति के लिए एल्युमुनाई का आयोजन किया गया जिसमें इस संस्थान से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मुख्य भागीदारी रही। इसमें आन लाईन व आफ लाईन दोनों रूपों में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनु ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्व उत्तीर्ण विद्यार्थियों की भागीदारी व सहयोग इस संस्थान के उत्थान के लिए आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर बैठकें आयोजित कर आगे की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए, जिससे सभी के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करते रहना चाहिए।

     कार्यक्रम में सभी आन लाईन जुड़े हुए व आगंतुकों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ तारु एस पवार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राम बिनोद रे (सहायक आचार्य हिंदी) ने उपस्थित विद्यार्थी व जो उपस्थित नहीं हो सके उन्हें आन लाईन रूप में गूगल जूम के माध्यम जोड़ा। उनके इस तकनीकी कार्य में सहयोग शोधार्थी धनराज का रहा। इस पूर्व छात्र संघ समिति में भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की क्रियान्वयन हेतु एक समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डाॅ. दिलना के, उपाध्यक्ष के लिए नवमी एम, सचिव पद के हेतु संगीता, सहायक सचिव पद के लिए जोसी जोहन और वित सचिव पद के लिए अनुश्री पी के रूप में  निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नव गठित पूर्व छात्र संघ समिति के सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की गई। 

   इस कार्यक्रम में डॉ सीमा चंद्रन (सहायक आचार्य हिंदी) व सभी शोधार्थियों व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

प्रस्तुति व सहयोग 

इलियास मोहम्मद 'भारत' (शोधार्थी हिंदी)  /   श्रेया पी. (एमए द्वितीय वर्ष)





Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन