विश्वविद्यालयी छात्र संघ का विभागीय चुनाव
29 नवंबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में विश्वविद्यालयी छात्र संघ के विभागीय चुनाव हेतु मतदान किया गया। मतदान की अधिसूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ राम बिनोद रे सहायक आचार्य हिंदी के द्वारा प्रेषित की गई। प्रत्येक विभाग से 2 प्रतिनिधियों का चयन होना था। इसके नामांकन के लिए 22 नवंबर 2023 को शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023 को दोपहर 12 तक निर्धारित की गई। 24 नवंबर को ही शाम 4 बजे तक नामांकित आवेदकों की सूची प्रकाशित की गई। इसके लिए 4 प्रतिभागियों ने आवेदन पत्र भरकर अपनी उम्मीदवारी जतायी जिसमें स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर से तीन विद्यार्थी बलदाऊ यादव, सायंत आर और विष्णु सुरेष तथा प्रथम सेमेस्टर से सुधिना एमपी रही।
मतदान की तिथि 29 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित की गई। निर्धारित समय में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों व शोधार्थियों द्वारा मतदान किया गया जिसमें 78.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान के पश्चात 12:30 बजे से मतगणना आरंभ हुई। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनु तथा पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ तारु एस पवार, निर्वाचन अधिकारी डॉ राम बिनोद रे (सहायक आचार्य हिंदी) और डॉ सीमा चंद्रन (सहायक आचार्य हिंदी) ने मतगणना के पूर्ण होने पर बताया कि बलदाऊ यादव और सायंथ को 16-16 मत मिले तथा सुधिना को 14 और विष्णु को 2 मत मिले। बलदाऊ यादव और सायंथ विजयी रहे। सुचारू रूप से चुनाव संपन्न करवा कर विश्वविद्यालय को सूचित किया गया।
प्रस्तुति
इलियास मोहम्मद 'भारत' (शोधार्थी हिंदी)
Comments
Post a Comment