'ट्वेल्थ फेल' फिल्म और अनुराग पाठक के उपन्यास 'ट्वेल्थ फेल' पर परिचर्चा

17 जनवरी 2024, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में 'हिंदी परिषद' के अंतर्गत 12th फेल फिल्म का प्रदर्शन किया गया। हिंदी  परिषद के समन्वयक डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह परास्नातक विद्यार्थी और शोधार्थियों ने कार्यक्रम सक्रिय सहभागिता की। इस फिल्म के माध्यम से छात्रों को अभिप्रेरित और जीवन में निराश न होने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थी लाल बाबू ने 'ट्वेल्थ फेल' फिल्म और अनुराग पाठक के उपन्यास के आधार पर तुलनात्मक समीक्षा करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थी अभिषेक ने 'ट्वेल्थ फेल' फिल्म और 'ट्वेल्थ फेल'  उपन्यास के आधार पर इस फिल्म का विश्लेषण किया। शोधार्थी मनोज विश्वास ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी पर चर्चा की। शोधार्थी आबिद ने फिल्म की सत्यता पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव  साझा किए।

प्रस्तुति- अभिषेक कुमार, एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर 

Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन