“कृत्रिम बौद्धिक क्षमता” (ARTIFICIAL INTELLIGENCE) विषय पर कौशल संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
25 जनवरी 2023 केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के रोज़गार प्रकोष्ठ (PLACEMENT CELL) द्वारा “कृत्रिम बौद्धिक क्षमता” (ARTIFICIAL INTELLIGENCE) विषय को लेकर कौशल संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (SKILL BASED TRAINING PROGRAM) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. तसलीमा टी. एम. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, जो कि केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में सहायक आचार्य हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनु ने सभी का स्वागत करते हुए अपना वक्तव्य दिया। इसके पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सीमा चंद्रन ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. तसलीमा टी. एम. ने सभी विद्यार्थियों का अभिवादन करते हुए अपना वक्तव्य देना शुरू किया। व्याख्यान के आरंभ में डॉ. तसलीमा टी. एम. ने कृत्रिम बौद्धिकता (AI) पर बात की जिसमें उन्होंने कृत्रिम बौद्धिकता (AI) की आधारभूत जानकारी को सभी के बीच रखा। साथ में उन्होंने बताया कि वर्तमान युग में मशीनें कृत्रिम बौद्धिकता (AI) के द्व...