“कृत्रिम बौद्धिक क्षमता” (ARTIFICIAL INTELLIGENCE) विषय पर कौशल संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
25 जनवरी 2023
व्याख्यान के आरंभ में डॉ. तसलीमा टी. एम. ने कृत्रिम बौद्धिकता (AI) पर बात की जिसमें उन्होंने कृत्रिम बौद्धिकता (AI) की आधारभूत जानकारी को सभी के बीच रखा। साथ में उन्होंने बताया कि वर्तमान युग में मशीनें कृत्रिम बौद्धिकता (AI) के द्वारा कैसे कार्य करती हैं। इसके बाद डॉ. तसलीमा ने व्यावहारिक प्रयोगों की चर्चा की। आगे आपने कृत्रिम बौद्धिकता (AI) पर बात करते हुए मानवीय जीवन कि सरलता और सुलभता में कृत्रिम बौद्धिकता (AI) के उपयोगों पर बात रखी। साथ ही IOT (INTERNET OF THINGS) के बारे में बताया। उनके साथ आए कंम्प्यूटर साइन्स विभाग के स्नातकोत्तर छात्र कुमार पॉल ने व्यावहारिक प्रयोग दिखाते हुए ऑर्बिन्दो सोफ्टवेयर की जानकारी दी और उसके लाभ की जानकारी के साथ प3योग भी समझाया।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सीमा चंद्रन ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यक्रंम को विराम दिया। इस कार्यक्रम में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो.मनु, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. तारू एस. पवार, कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सीमा चंद्रन, साथ ही सहायक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के एम. ए. प्रथम एवं और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ शोधार्थी भी उपस्थित रहे। सभी ने बहुत ही उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में योगदान दिया। अंत में प्रतिक्रिया फॉर्म भी भरा।
Comments
Post a Comment