विभागीय चुनाव



14 दिसंबर 2022. 

केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में 14/12/2022 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक विभागीय छात्र मतदान चुनाव अधिकारी डॉ. सीमा चंद्रन के निर्देशन में सम्पन्न हुआ| जिसमें प्रथम वर्ष से अंजिता, बलदाऊ यादव और द्वितीय वर्ष से अनुश्री, आतिरा, संगीता ने नामांकन किया| इस विभागीय छात्र मतदान में एम.ए. प्रथम और द्वितीय वर्ष एवं पीएच.डी. के सभी छात्र-छात्राओं ने मतदान किया| दोपहर 12:30 बजे चुनाव अधिकारी डॉ.सीमा चंद्रन की देख-रेख में चुनाव का परिणाम आया; जिसमें प्रथम वर्ष से बलदाऊ यादव और द्वितीय वर्ष से संगीता ने बहुमत के साथ विजय हासिल की| 



Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन