शोध एवं प्रकाशन का नीतिशास्त्र (Research and publication Ethics) आमंत्रित व्याख्यान- Dr. Monika Devi
12 जनवरी 2023
केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के द्वारा शोध एवं प्रकाशन का नीतिशास्त्र (Research and publication Ethics) विषय को लेकर व्याख्यान (INVITED TALK) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. मोनिका देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जो कि हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन, हरियाणा की शिक्षा प्रकोष्ठ की निदेशक हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनु ने सभी का स्वागत करते हुए अपना वक्तव्य दिया। इसके पश्चात विभाग की शोधार्थी रचना तनवर ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. मोनिका देवी ने सभी विद्यार्थियों का अभिवादन करते हुए अपना वक्तव्य देना शुरू किया।
कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी प्रिया कुमारी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सीमा चंद्रन ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यक्रंम को विराम दिया। इस कार्यक्रम में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो.मनु, कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सीमा चंद्रन, साथ ही सहायक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. राम विनोद रे, डॉ. सुप्रिया पी. हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के एम. ए. प्रथम एवं और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ शोधार्थी भी उपस्थित रहे। सभी ने बहुत ही उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में योगदान दिया।
Comments
Post a Comment