22 दिसंबर 2022
22 दिसंबर 2022, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के रोज़गार प्रकोष्ठ (PLACEMENT CELL) की ओर से व्यक्तित्व निर्माण, "नए क्षितिज हेतु मस्तिष्क विचार“ (MIND TO MIND THE NEW HORIZON) विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला (ORIENTATION Workshop cum Training Programme) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. मुहम्मद उण्णी एलियास मुस्तफा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जो कि ई एस एन सी एल एस ई, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के महानिदेशक हैं। कार्यक्रम की शुरूआत कुलगीत के साथ हुई। सर्वप्रथम विभाग के पूर्वाध्यक्ष प्रो. तारु एस. पवार ने सभी का स्वागत करते हुए अपना वक्तव्य दिया। इसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रो. मनु ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि का परिचय देते हुए इंटेलेक्ट और इंटेलिजेंट के साथ दिल और दिमाग के अंतर को बताते हुए व्यक्तिगत और प्रोफेशनल की चर्चा की। इसके साथ ही मुख्य अतिथि प्रो. मुहम्मद उण्णी एलियास मुस्तफा ने पौधे में पानी सींचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि ने अथर्ववेद के श्लोक के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की।
|
|
|
उद्घाटन सत्र के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. मुहम्मद उण्णी एलियास मुस्तफा ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास की विस्तृत जानकारी देते हुए सर्वप्रथम बताया कि व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व विकास के लिए स्वयं का रेखांकन करना चाहिए जिसके द्वारा वह स्वयं को बेहतर ढंग से पहचान पाता है। उसे रेखांकन के द्वारा ही यह जानकारी मिलती है कि क्या उसकी ताकत है और क्या उसकी कमज़ोरी है। साथ ही उन्होंने यह भी बतया कि व्यक्ति को अपने को बेहतर बनाने के लिए अपने भावों पर नियंत्रण रखना चाहिए। आगे उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को अपने विषय और कार्यक्षेत्र से संबंधित रोज़गार की भी जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रो. मनु ने सवाल किया कि यदि हम सब इस विशाल वृक्ष के समान विश्विविद्यालय परिसर पर बैठे हुए परिंदे है तो फिर इस परिसर के आंगन में हम सब झगड़ा क्यों कर रहे हैं। इसका उत्तर देते हुए प्रो. मुस्तफा ने कहा कि समस्याएं हर एक जगह होती है इसीलिए उनको लेकर वाद विवाद होता रहता है हमें चाहिए कि हम अपना फोकस अपने लक्ष्य पर रखें और समस्याओं का समाधान करने पर विचार करें। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी आरती एवं श्रव्या के द्वारा किया गया। तत्पश्चात विभागीय प्लेसमेंट सेल अधिकारी डॉ. सीमा चन्द्रन ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यक्रंम को विराम दिया। उन्होंने आगे आने वाले रोज़गार संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो.मनु, विभाग, पूर्व अध्यक्ष प्रो. तारु एस. पवार, विभाग के प्लेसमेंट सेल की अधिकारी डॉ. सीमा चंद्रन, साथ ही सहायक आचार्य डॉ. राम विनोद रे, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुप्रिया पी. , योग विभाग के डॉ. सुब्रमण्य पैलूर, डॉ. एम. अंजलदेवी, डॉ. अविनाश चेट्टियार तथा साथ ही योग व हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के एम. ए. प्रथम एवं और द्वितीय वर्ष के विधार्थियों के साथ शोधार्थी भी उपस्थित रहे। सभी ने बहुत ही उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में योगदान दिया।
|
Comments
Post a Comment