नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
10 जुलाई 2024, हिंदी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी परिषद के अंतर्गत ‘नॉटनल : ई-पत्रिका पोर्टल’ के संदर्भ में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोधार्थी इलियास मोहम्मद ने मंच संभालते हुए स्वागत भाषण के लिए कार्यक्रम के संयोजक एवं विभाग के सदस्य डॉ.धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को मंच सौपा। विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) मनु अन्य संकाय सदस्य प्रो.(डॉ.) तारु.एस.पवार, डॉ. राम बिनोद रे, नॉटनल के निदेशक नीलाभ और विशेष रूप से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्होंने नॉटनल का परिचय देते हुए स्पष्ट किया कि नये सत्र के विद्यार्थियों को इससे अवगत कराने तथा पुराने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के नॉटनल से जुड़ी शंकाओं के समाधान के लिए कार्यक्रम का प्रबंध किया गया है।
कार्यक्रम में आगे की कड़ी में अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो. (डॉ). मनु ने खबर(अखबार) और कोरोना काल से संदर्भ जोड़ते हुए ई-पत्रिका के महत्व पर बताया कि जब पुस्तकालय, दुकान आदि बंद थी तब ई-पत्रिकाओं ने साथ दिया था। अंत में ‘जो पढ़ते नहीं, वे बढ़ते नहीं’ कहते हुए अपने आसन की ओर कूच की।
नॉटनल के निदेशक नीलाभ जी ने नॉटनल के नामकरण को स्पष्ट करते हुए नॉटनल के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की- जैसे सर्च बार में किताबों या पत्रिकाओं को कैसे ढूंढा जाए, विषयवार पुस्तकें जैसे किसान, स्त्री, दलित आदि से संबंधित पॉपुलर टैग्स के बारे में, इनको मोबाइल ऐप या कंप्यूटर में कैसे पढ़ा जाए इस संदर्भ में भी बताया।
प्रश्नोत्तरी सत्र में शोधार्थी इलियास मोहम्मद ने लॉग-इन और इंटरनेट से संबंधित समस्या, शोधार्थी प्रदुम्न और प्रियंका ने कुछ नई पुस्तकों जैसे प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकों को जोड़ने की सिफारिश की। अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा यह भी सुनिश्चित किया कि नॉटनल का अगला कार्यक्रम संभवत ऑनलाइन नहीं होगा। कार्यक्रम के दौरान विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. तारु एस. पवार, सहायक आचार्य डॉ. रामबिनोद रे के साथ विभागीय शोधार्थी और परास्नातक के विद्यार्थी मौजूद थे।
प्रस्तुति- मनोज बिस्वास, शोधार्थी, हिन्दी विभाग
Comments
Post a Comment