हिन्दी विभाग में पी. एच. डी. मौखिकी सम्पन्न
18 दिसंबर 2024, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी प्रभांशु शुक्ल (Reg. LHC071704) की पी. एचडी. मौखिकी सम्पन्न हुई। प्रभांशु शुक्ल ने हिन्दी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सुप्रिया पी के निर्देशन में 'राकेश कुमार सिंह के कथा साहित्य में आदिवासी अस्मिता और विद्रोह' (Rakesh Kumar ke Katha Sahitya men aadivasi asmita aur vidroh) विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। मौखिकी की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की प्रो. सुधा सिंह ने की।
Comments
Post a Comment