पहले ही प्रयास में जे. आर. एफ.

13 अप्रैल 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिंदी विभाग के एम ए प्रथम सेमेस्टर (बैच 2022–24) के छात्र सुरेंद्र ने दिसंबर 2022 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में पहले ही प्रयास में जेआरएफ उत्तीर्ण किया। सुरेंद्र उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एम ए स्तर के प्रथम और हिंदी विभाग के तीसरे विद्यार्थी हैं। इससे पूर्व पीएच डी के शोधार्थी प्रभांशु शुक्ल और प्रिया कुमारी ने जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सुरेंद्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि– "सभी शिक्षकों की प्रेरणा से मैं स्वयं को मनोवैज्ञानिक तौर पर परीक्षा के लिए तैयार कर पाया। मैंने प्रथम प्रश्न पत्र के लिए दृष्टि यूजीसी नेट और केवीएस मदान की पुस्तक को सहायक सामग्री के रूप में उपयोग किया। हमारे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूजीसी नेट कार्यशाला में मैंने भाग लिया जिसकी कक्षाएं मेरे लिए काफी मददगार साबित हुई। द्वितीय प्रश्नपत्र के लिए मैंने दृष्टि नेट/जेआरएफ, हिंदी साहित्य का वस्तुनिष्ठ इतिहास, हिंदी साहित्य का इतिहास और यूट्यूब चैनल जैसे अनुराग हिंदी, हिंदी साहित्य विद रिचा, साहित्य शोधगंगा आदि से मदद ली।" सुरेंद्र की इस सफलता पर हिंदी विभाग के शिक्षक और छात्रों ने उन्हें बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की है।

विभाग में राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान सुरेन्द्र

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन