उन्नीमाया और आतिरा ने सी. यू. के. वार्षिक एथलेटिक मीट-ऊर्जा 2023 में दिखाई अपनी प्रतिभा

23-25 फरवरी 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय  में वार्षिक एथलेटिक मीट-ऊर्जा 2023 का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। एथलेटिक मीट की शुरुआत  नवोदय विद्यालय, पेरिया में  23 फरवरी 2023 को अपराह्न 3.00 बजे मार्च पास से  हुआ और केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री वेंकेटेश्वरलू ने इसका उद्घाटन किया। हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग से उण्णिमाया के, आतिरा के, सरिका एम.वी, बलदाऊ यादव, सुरेंद्र कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने इसमें  भागीदारी की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा उन्नीमाया ने लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, 400 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले और 4×400 मीटर रिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वह महिला वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियन बनीं। इसके साथ ही तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अतिरा. के ने 4×100 मीटर रिले और 4×400 मीटर रिले इवेंट में पहला स्थान हासिल कर हिन्दी विभाग का मान बढ़ाया।  आतिरा के लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप में भी हिस्सा लिया।  सारिका ने शॉट पुट, जेवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं में भाग लिया। केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 12 विद्यापीठों से सहभागिता की जिसमें भाषा एवं तुलनात्मक साहित्य विध्यपीठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 25 फरवारी 2023 को केरल केंद्रीय विश्वविध्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) प्रो.के अरुण कुमार के समापन भाषण  से वार्षिक एथलेटिक मीट-ऊर्जा 2023 की समाप्ति की घोषणा हुई।

Unnimaya. K Triple jump-1st Long jump /1st 400 meter race /
1st4×400 m relay / 1st4×100 m relay- 1st

ATHIRA. K (4×400 m relay-1st prize/  4×100 m relay-1st prize
(also participated in long-jump, triple jump, 5000 m race)


सारिका डिस्कस थ्रो में भाग लेती हुई  



Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन