Posts

Showing posts from December, 2022

“हिंदी भाषा और रोज़गार की संभावनाएँ” विषय पर अभिन्यास कार्यक्रम (ORIENTATION PROGRAMME) आयोजित

Image
  15 दिसंबर 2022 15 दिसंबर 2022 केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के प्लेसमेंट सेल (PLACEMENT CELL) की ओर से “हिंदी भाषा और रोज़गार की संभावनाएँ” विषय को लेकर अभिन्यास कार्यक्रम (ORIENTATION PROGRAMME) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जो कि वैश्विक हिंदी शोध संस्थान के महानिदेशक हैं। उद्घाटन सत्र के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल ने विद्यार्थियों को हिंदी के विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार संबंधी जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न सरकारी पदों के विषय में भी विस्तृत विवरण दिया; जैसे –अनुवादक, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, राजभाषा अधिकारी इत्यादि। आगे डॉ. नौटियाल जी ने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के समस्त प्रश्न को सहज ढंग से समझाते हुऐ विदेशों में हिंदी के महत्व की चर्चा की। इसी के साथ कुलसचिव ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत में डॉ. नौटियाल जी ने समस्त विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं अध्यापकों से प्रतिक्रिया ली।  इसी कार्यक्रम में हिंदी परिषद के अंतर्गत हुई प...

'अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस' कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

Image
09 दिसम्बर 2022,   केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आंतरिक शिकायत समिति (ICC), महिला प्रकोष्ठ (Women's Cell) और महिला अध्ययन केंद्र (Centre for women's Studies) द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 तक 'अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस' मनाया गया। इन 16 दिनों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिनमें हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से सहभागिता की। 25 नवंबर 2022 को विवेकानंद सर्किल पर माननीय कुलपति प्रो. एच. वेंकेटेश्वरलू के अगुवाई में मानव शृंखला बनाई गई। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ हाथ जोड़कर स्त्री के प्रति होने वाले हिंसा के विरोध संकेत किये गए। दिनांक 29 नवंबर 2022 में एक कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी विभाग से एम. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आतिरा. के. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 02 दिसंबर 2022 कविता पाठ  में हिन्दी विभाग की एम. ए. प्रथम वर्ष छात्रा श्राव्या. वी  को तृतीय स्थान मिला। एम. ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र श्रीजेष वी. वी. को निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार मिला। 05 दिसंबर 20...

अध्यापक में सक्रिय विद्यार्थी के लक्षण जरूरी : प्रो. मनु

Image
28 नवंबर 2022,  केरल सरकार के शिक्षा विभाग ने हिन्दी भाषा की पढ़ाई को सरल बनाने के लिए ब्लॉक लेवल पर सुरीली हिन्दी 2022-23 नामक योजना बनायी है। इस सिलसिले में यू पी स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों के लिए क कतिरूर बी आर सी ने अध्यापक सशक्तीकरण कार्यक्रम चलाया। करीब पचास से अधिक अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, कासरगोड के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ मनु ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि जब तक अध्यापक में सक्रिय विद्यार्थी नहीं रहेगा तब तक कोई भी अच्छा अध्यापक नहीं बन पायेगा।

'हमनवा' फ्रेशर्स पार्टी (Freshers Party) का आयोजन

Image
 8 दिसंबर 2022,  8 दिसंबर 2022, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.  ए. तृतीय सेमेस्टर द्वारा प्रथम सेमेस्टर के लिए फ्रेशर्स पार्टी (Freshers Party) 'हमनवा' आयोजित की गयी। विभाग के सहायक आचार्य रामबिनोद रे कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. मनु ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग के अन्य अध्यापक-गण प्रो. तारु एस. पवार, सहायक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुप्रिया पी. और विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी. के. ने नव आगंतुकों का स्वागत करते हुए सुनहरे भविष्य की मंगलकामनाएँ दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभाग में शामिल हुए नव सदस्य प्रो. मनु का पुष्पगुच्छ एवं केक काटकर स्वागत किया गया।    स्वागत कार्यक्रम के दौरान नवागंतुक छात्रों के लिए गुब्बारे फोड़ना, गुब्बारे से गिलास गिराना, मछली बेचना, साड़ी पहनना, स्ट्रो से रब्बर बैंड उड़ाना, गायन प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमें षिंषिप्रिया, श्रेया, वैष्णा, विष्णु प्रिया, सायंत, अश्विन आदि विजेता हुए। छात्रों के द्वारा समूह ...

प्रो. मनु द्वारा हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में सहभागिता

Image
  15 नवम्बर 2022,   केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की अध्यक्षता में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की पहली बैठक दिल्ली के डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी) में संपन्न हुई।  हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कासरगोड के प्रो. मनु उक्त बैठक में सम्मलित हुए। वे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के  सदस्य हैं  इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री जनरल वी. के. सिंह जी तथा मंत्रालय के गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। 

एम. ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश कार्यक्रम संचालित

Image
09 नवम्बर 2022,  हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के  सिंधु ब्लॉक के कक्ष संख्या  213 में एम ए प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश कार्यक्रम संचालित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 10 बजे हुई। विभाग के प्राध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  ने सभी का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों , राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य , सी बी सी एस पद्धति , विभाग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम , इंटर्नशिप , परिसर में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं और छात्रों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. तारु एस. पवार ने छात्रों को मानवीय मूल्य , समयबद्धता , पारस्परिक सम्मान , व्यावसायिकता , शिक्षण अनुसूची , विभाग सलाहकार , ट्यूटोरियल , कौशल-वृद्धि पाठ्यक्रम , इंटर्नशिप कैसे करें , शिकायत निवारण तंत्र , परीक्षा प्रणाली , वर्ग , पंथ , रंग , जाति , भाषा , क्षेत्र , लिंग , शारीरिक भेदभाव के प्रति शून्य-सहिष्णुता , पानी और बिजली संरक्षण आदि बिन्दुओं पर छात्रों से बात की।  हिंदी विभाग में कार्यभार ग्रहण करने वाल...