“हिंदी भाषा और रोज़गार की संभावनाएँ” विषय पर अभिन्यास कार्यक्रम (ORIENTATION PROGRAMME) आयोजित
15 दिसंबर 2022 15 दिसंबर 2022 केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के प्लेसमेंट सेल (PLACEMENT CELL) की ओर से “हिंदी भाषा और रोज़गार की संभावनाएँ” विषय को लेकर अभिन्यास कार्यक्रम (ORIENTATION PROGRAMME) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जो कि वैश्विक हिंदी शोध संस्थान के महानिदेशक हैं। उद्घाटन सत्र के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल ने विद्यार्थियों को हिंदी के विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार संबंधी जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न सरकारी पदों के विषय में भी विस्तृत विवरण दिया; जैसे –अनुवादक, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, राजभाषा अधिकारी इत्यादि। आगे डॉ. नौटियाल जी ने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के समस्त प्रश्न को सहज ढंग से समझाते हुऐ विदेशों में हिंदी के महत्व की चर्चा की। इसी के साथ कुलसचिव ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत में डॉ. नौटियाल जी ने समस्त विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं अध्यापकों से प्रतिक्रिया ली। इसी कार्यक्रम में हिंदी परिषद के अंतर्गत हुई प...