एम. ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश कार्यक्रम संचालित

09 नवम्बर 2022, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के  सिंधु ब्लॉक के कक्ष संख्या  213 में एम ए प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश कार्यक्रम संचालित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 10 बजे हुई। विभाग के प्राध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  ने सभी का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य, सी बी सी एस पद्धति, विभाग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम, इंटर्नशिप, परिसर में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं और छात्रों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. तारु एस. पवार ने छात्रों को मानवीय मूल्य, समयबद्धता, पारस्परिक सम्मान, व्यावसायिकता, शिक्षण अनुसूची, विभाग सलाहकार, ट्यूटोरियल, कौशल-वृद्धि पाठ्यक्रम, इंटर्नशिप कैसे करें, शिकायत निवारण तंत्र, परीक्षा प्रणाली, वर्ग, पंथ, रंग, जाति, भाषा, क्षेत्र, लिंग, शारीरिक भेदभाव के प्रति शून्य-सहिष्णुता, पानी और बिजली संरक्षण आदि बिन्दुओं पर छात्रों से बात की।  हिंदी विभाग में कार्यभार ग्रहण करने वाले नव-शिक्षक प्रो. मनु ने छात्रों को सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए पूरी तल्लीनता के साथ विश्वविद्यालय से जुड़ने को कहा।             

विभाग के प्राध्यापक एवं अलुमिनी कोर्डिनेटर (Alumni co-ordinator) डॉ राम बिनोद रे ने अलुमिनी सेल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संरचना, पाठ्यक्रम, परीक्षा पद्धति आदि के सन्दर्भ में छात्रों को बताया।  इसके बाद विभाग की सहायक आचार्य और पी. टी. ए. समन्वयक  (PTA coordinator) डॉ. सुप्रिया पी. जी छात्र और उनके अभिभावक को विश्वविद्यालय में सक्रियता से जुड़ने का आवाह्न करते हुए पी. टी. ए. की संरचना, उपयोगिता और उसकी कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया।    

इस अवसर पर नवागंतुक छात्रों ने अपना परिचय देते हुए अपनी आकांक्षाओं और रुचियों के बारे में सबको विभाग को अवगत कराया। विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र रोहित ने कार्यक्रम का सञ्चालन और अनुश्री ने धन्यवाद ज्ञापन किया।   








 

Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन