'हमनवा' फ्रेशर्स पार्टी (Freshers Party) का आयोजन

 8 दिसंबर 2022,


 8 दिसंबर 2022, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.  ए. तृतीय सेमेस्टर द्वारा प्रथम सेमेस्टर के लिए फ्रेशर्स पार्टी (Freshers Party) 'हमनवा' आयोजित की गयी। विभाग के सहायक आचार्य रामबिनोद रे कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. मनु ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग के अन्य अध्यापक-गण प्रो. तारु एस. पवार, सहायक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुप्रिया पी. और विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी. के. ने नव आगंतुकों का स्वागत करते हुए सुनहरे भविष्य की मंगलकामनाएँ दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभाग में शामिल हुए नव सदस्य प्रो. मनु का पुष्पगुच्छ एवं केक काटकर स्वागत किया गया।   

स्वागत कार्यक्रम के दौरान नवागंतुक छात्रों के लिए गुब्बारे फोड़ना, गुब्बारे से गिलास गिराना, मछली बेचना, साड़ी पहनना, स्ट्रो से रब्बर बैंड उड़ाना, गायन प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमें षिंषिप्रिया, श्रेया, वैष्णा, विष्णु प्रिया, सायंत, अश्विन आदि विजेता हुए। छात्रों के द्वारा समूह नृत्य (Group Dance) भी प्रस्तुत किया। द्वितीय सेमेस्टर के रोहित, श्रीजेष और प्रथम सेमेस्टर की विष्णुप्रिया, अभिधा आदि ने गायन प्रस्तुत किया। द्वितीय सेमेस्टर की संगीता और आरती ने कार्यक्रम का खूबसूरती से संचालन किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का सामापन हुआ।

रिपोर्ट प्रस्तुति

आरती 

एम. ए. तृतीय सेमेस्टर, हिन्दी विभाग 



Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन