“हिंदी भाषा और रोज़गार की संभावनाएँ” विषय पर अभिन्यास कार्यक्रम (ORIENTATION PROGRAMME) आयोजित

 15 दिसंबर 2022


15 दिसंबर 2022 केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के प्लेसमेंट सेल (PLACEMENT CELL) की ओर से “हिंदी भाषा और रोज़गार की संभावनाएँ” विषय को लेकर अभिन्यास कार्यक्रम (ORIENTATION PROGRAMME) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जो कि वैश्विक हिंदी शोध संस्थान के महानिदेशक हैं।






उद्घाटन सत्र के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल ने विद्यार्थियों को हिंदी के विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार संबंधी जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न सरकारी पदों के विषय में भी विस्तृत विवरण दिया; जैसे –अनुवादक, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, राजभाषा अधिकारी इत्यादि। आगे डॉ. नौटियाल जी ने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के समस्त प्रश्न को सहज ढंग से समझाते हुऐ विदेशों में हिंदी के महत्व की चर्चा की। इसी के साथ कुलसचिव ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत में डॉ. नौटियाल जी ने समस्त विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं अध्यापकों से प्रतिक्रिया ली। 



इसी कार्यक्रम में हिंदी परिषद के अंतर्गत हुई प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र विधार्थियों को दिए गए। इसके पश्चात् प्रश्नोत्तरी सत्र चला जिसमें प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और डॉ. नौटियाल जी ने सबकी शंकाओं का निवारण किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी आरती एवं प्रियंका पति के द्वारा किया गया। तत्पश्चात विभागीय प्लेसमेंट सेल की अधिकारी डॉ. सीमा चन्द्रन ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यक्रंम को विराम दिया। उन्होंने आगे आने वाले रोज़गार संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो.मनु, विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. तारु एस. पवार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव मुरलीधरन नंबियार, राजभाषा अधिकारी अनीश टी के, विभाग के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी डॉ. सीमा चंद्रन, साथ ही सहायक आचार्य डॉ. राम विनोद रे, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एम. ए. प्रथम एवं और द्वितीय वर्ष के विधार्थियों के साथ शोधार्थी भी उपस्थित रहे। सभी ने बहुत ही उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में योगदान दिया।




Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन