अभिषेक, नंदकिशोर और प्रत्युषा को NTA द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में मिली सफलता
21 जुलाई 2025, हिंदी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अभिषेक कुमार बैच ( 2023–25) और नंदकिशोर बैच ( 2024–26) ने NTA द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की। इन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया। इसके साथ ही 2024 - 26 बैच की प्रत्यूष प्रमोद ने पीएचडी एलिजिबिलिटी की योग्यता प्राप्त की। गत वर्ष विभाग के छात्र सुरेन्द्र ने NTA द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में JRF with NET श्राव्या वी ने पीएचडी एलिजिबिलिटी की योग्यता प्राप्त की थी ।