फ्रेशर्स पार्टी 'शुरुआत-ए-सफर' का आयोजन


केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 04 अगस्त, 2025 को हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में  प्रथम वर्ष स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी “शुरुआत-ए-सफर” का आयोजन किया गया था। विभागाद्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु, वरिष्ठ आचार्य प्रो. (डॉ.) तारु.  एस.  पवार, सहायक आचार्य डॉ. सीमा चंद्रन, डॉ. राम बिनोद राय, डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. सुप्रिया पी. , राजभाषा अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी. के., अनुवादक दिव्या, टंकण क्लर्क आदर्श मौजूद थे।

   द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों और नवांगतुक शोधार्थियों को पुष्प देकर, स्वागत के साथ हुआ। प्रत्येक नवंगुतकों से अपना परिचय देने के लिए कहा गया, जिसके साथ एक टास्क जुड़ा हुआ था। इस टास्क को शोधार्थी श्राव्या वी. ने बख़ूबी पूरा किया।  उसके बाद सभी आचार्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सबको प्रोत्साहित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।      

मनोरंजनात्मक खेल में बलून इन द कप, पिरामिड बनाना, मोमबत्ती बुझाना जैसे विविध प्रकार के खेलों को प्रस्तूत किया गया। द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी श्रीलक्ष्मी ने मलयालम गीत से इस कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ हीं,  प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के समूह नृत्य, शोधार्थी श्राव्या वी. का एकल नृत्य, शोधार्थी प्रियंका जवंजाल ने हिन्दी गाना, शोधार्थी प्रियंका जवंजल और द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी श्रीलक्षमी ने तमिल गाना आदि प्रस्तूत किया गया।  प्रो. (डॉ.) मनु के कविताएं, डॉ. राम बिनोद राय ने गाने, डॉ. अनीश कुमार टी. के. ने गाना गाकर फ्रेशर पार्टी में रंगत भर दी। भोजनोपरांत नवागंतुक साथियों के साथ मिलकर विभाग के छात्रों ने समूह नृत्य किया।          

इस कार्यक्रम का संचालन विभाग के शोधार्थी मनोज बिस्वास और द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रीलक्ष्मी ने किया।

रिपोर्ट लेखन- श्राव्या वी., नवीन कुमार और मान सिंह





Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण यात्रा