प्रियंका बी. जवंजाल को साहित्य अमृत के वर्ग पहेली में प्रथम पुरस्कार
हिन्दी की सुप्रसिद्ध पत्रिका साहित्य अमृत की वर्ग पहेली 232 के लिए हिन्दी, विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय की शोधार्थी प्रियंका बी. जवंजाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रियंका हिन्दी विभाग के प्रो. तारु एस. पवार के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं।
Comments
Post a Comment