Posts

Showing posts from August, 2025

हिंदी विभाग द्वारा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTA Meeting) का आयोजन

Image
दिनांक  08  अगस्त  2025,  केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा अभिभावक-शिक्षक बैठक ( PTA Meeting)  का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और विश्वविद्यालय जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालयी कुलगीत के साथ हुआ और बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ,  शिक्षकों ,  विद्यार्थी व शोधार्थियों का सम्मानपूर्वक स्वागत सम्बोधन  PTA  संयोजक ,  डॉ. सुप्रिया पी. द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु ने छात्रों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए विभाग व पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने विभाग की गतिविधियों और भविष्य की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात , प्रो. (डॉ.) तारु एस.पवार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC) के दिशा-निर्देशों और नए सेमेस्टर पाठ्यक्रम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी , जिससे अभिभावकों को मूल्यांकन प्रक्रिया समझने में आसानी हुई। डॉ. सीमा चंद्रन ने छात्राव...

फ्रेशर्स पार्टी 'शुरुआत-ए-सफर' का आयोजन

Image
केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 04 अगस्त, 2025 को हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में  प्रथम वर्ष स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी “शुरुआत-ए-सफर” का आयोजन किया गया था। विभागाद्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु, वरिष्ठ आचार्य प्रो. (डॉ.) तारु.  एस.  पवार, सहायक आचार्य डॉ. सीमा चंद्रन, डॉ. राम बिनोद राय, डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. सुप्रिया पी. , राजभाषा अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी. के., अनुवादक दिव्या, टंकण क्लर्क आदर्श मौजूद थे।    द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों और नवांगतुक शोधार्थियों को पुष्प देकर, स्वागत के साथ हुआ। प्रत्येक नवंगुतकों से अपना परिचय देने के लिए कहा गया, जिसके साथ एक टास्क जुड़ा हुआ था। इस टास्क को शोधार्थी श्राव्या वी. ने बख़ूबी पूरा किया।  उसके बाद सभी आचार्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सबको प्रोत्साहित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।       मनोरंजनात्मक खेल में बलून इन द कप, पिरामिड बनाना, मोमबत्ती बुझाना जैसे विविध प्रकार के खेलों को प्रस्तूत किय...

केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में हिन्दी परिषद् द्वारा आयोजित प्रेमचंद जयंती कार्यक्रम

Image
केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में हिन्दी परिषद् द्वारा कथा सम्राट प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर एक दिवसीय साहित्यिक विचार चर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय “प्रेमचंद का साहित्य : आधुनिक संदर्भ” था। इस साहित्यिक चर्चा का संचालन विभाग की शोधार्थ श्राव्या वी. द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कुलगीत से हुआ। स्वागत भाषण विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. तारु एस.पवार द्वारा दिया गया उन्होने बताया की आधुनिक हिन्दी साहित्य के सभी विमर्शों का उद्गम प्रेमचंद के साहित्य में हमें मिलता है और आज के संदर्भों से जोड़ते हुए उन्होने बताया की प्रेमचंद का साहित्य आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनु ने अपनी कविता का उल्लेख किया और प्रेमचंद की पंक्तियाँ जिसको वे कविता भी कहते हैं का ज़िक्र किया “वेतन तो पूरनमासी का चाँद है , जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त जो जाता है।” आशीर्वचन विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी  डॉ. अनीश कुमार टी. के. द्वारा दिया गया जिसमें उन्होने दो बातों का ज़िक्र किया- 1. प्रेमचंद ने हिन्दी कथा साहित्य के लिए नई नीव...