हिंदी विभाग द्वारा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTA Meeting) का आयोजन
दिनांक 08 अगस्त 2025, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा अभिभावक-शिक्षक बैठक ( PTA Meeting) का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और विश्वविद्यालय जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालयी कुलगीत के साथ हुआ और बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों , शिक्षकों , विद्यार्थी व शोधार्थियों का सम्मानपूर्वक स्वागत सम्बोधन PTA संयोजक , डॉ. सुप्रिया पी. द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु ने छात्रों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए विभाग व पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने विभाग की गतिविधियों और भविष्य की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात , प्रो. (डॉ.) तारु एस.पवार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC) के दिशा-निर्देशों और नए सेमेस्टर पाठ्यक्रम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी , जिससे अभिभावकों को मूल्यांकन प्रक्रिया समझने में आसानी हुई। डॉ. सीमा चंद्रन ने छात्राव...