हिन्दी परिषद द्वारा ‘पोस्टर प्रतियोगिता’ का आयोजन

12 फरवरी 2025, हिन्दी परिषद के अंतर्गत हिन्दी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एम.ए. हिन्दी के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न पर्यावरण और साहित्यि संबंधी विषयों पर अपने रचनात्मक एवं संदेशपरक पोस्टर प्रस्तुत किए। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की रचनात्मकता, पर्यावरण चेतना एवं हिन्दी साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।



         इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह थे, जिन्होंने इस आयोजन का सफल संचालन किया। उनके मार्गदर्शन में प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित किया गया। इस आयोजन में डॉ. सुप्रिया पी. तथा हिन्दी विभाग के अन्य शोधार्थियों ने भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आयोजन में समन्वय स्थापित करने, विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन देने तथा कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में योगदान दिया।

         इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं हिन्दी साहित्य के प्रति जागरूक बनाना था। पोस्टर निर्माण एक प्रभावी माध्यम है, जिससे किसी भी संदेश को दृश्य कला और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने, हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने, उनकी रचनात्मकता को विकसित करने और समूह में कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया गया।

          प्रस्तुति : तरुण कुमार, शोधार्थी, हिन्दी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय



Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन