08 अगस्त 2024 , हिन्दी विभाग , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कथा सम्राट प्रेमचंद जयंती पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रिय संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसका विषय “विरासत के आईने में प्रेमचंद” रखा गया। उद्घाटन सत्र : इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र का संचालन शोधार्थी तरुण कुमार द्वारा किया गया जिसकी शुरुआत विश्वविद्यालय गीत से हुई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए , प्रो॰ (डॉ) तारु एस. पवार द्वारा कुलसचिव डॉ॰ मुरलीधरन नाम्बियार , मुख्य अतिथि प्रो॰ श्रीधर हेगड़े (फील्ड मार्शल के॰ एम॰ करिअप्पा कॉलेज , कर्नाटक) एवं डॉ॰ श्रीकांत एन॰ एम॰ (सहायक आचार्य , पय्य्नुर कॉलेज , केरल) , डॉ॰ अनीश कुमार टी॰ के॰ (राजभाषा अधिकारी , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय) , विभागाध्यक्ष प्रो॰ (डॉ॰) मनु , कार्यक्रम संचालनकर्ता डॉ॰ राम बिनोद रे एवं डॉ॰ धर्मेंद्रप्रताप सिंह के साथ-साथ अन्य अध्पयाकों तथा वहाँ उपस्थित शोधार्थी एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस विश्वविद्यालय में प्रेमचंद जयंती वर्ष 2016 से मनाया जा रहा है। साथ ही उन्होन...
Comments
Post a Comment