पीएच. डी. शोधार्थियों की सत्रांत खुली प्रस्तुति (End Semester Open Presentation of Ph. D.)
दिनांक 23अक्तूबर 2024, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शोध मंच के अंतर्गत विभागीय शोधार्थियों ने शोध सत्रांत खुली प्रस्तुति दी। इस दौरान शिक्षकों और शोधार्थियों का सवाल-जवाब और वार्तालाप हुआ। प्रस्तुति करने वाले शोधार्थियों की सूची इस प्रकार हैं-
1. योयी जामो (द्वितीय खुली प्रस्तुति) - “भाषा और समाज का अंतः संबंध”
2. घनश्याम कुमार (प्रथम खुली प्रस्तुति)- “शोध अध्ययन की रूपरेखा : बिहार राष्ट्रभाषा परिषद की पत्रिका ‘परिषद पत्रिका का हिन्दी साहित्य में अवदान’ के संदर्भ में”
3. कल्पना (प्रथम खुली प्रस्तुति)- “21 वीं सदी के प्रमुख उपन्यास में बदलता- परिदृश्य : रूपरेखा”
4. प्रदुन कुमार (प्रथम खुली प्रस्तुति- “हिन्दी उपन्यासों में चित्रित नौकरी- पेशा जीवन की रूपरेखा व संभावित अध्ययन योजना”
5. जयलक्ष्मी साहु- “सांप्रदायिकता से उपजी समस्याएँ”
6. शर्ली थॉमस- “रूपसिंह चंदेल की कहानियों में मानवतावादी संदेश”
रिपोर्ट लेखन- योयी जामो, शोधार्थी, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Comments
Post a Comment