'हमारा पुस्तकालय' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 25 सितंबर 2024 को हिन्दी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा समारोह 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का विषय 'हमारा पुस्तकालय' रहा, जिसमें परास्नातक के 21 प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं विचारों की ओजस्विता के साथ भाग लिया। इस आयोजन के संयोजक हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राम बिनोद रे रहे एवं विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मनु ने पुस्तकालय संबंधी सकारात्मकता की ओर ध्यान खींचा और किसी विषय संबंधित तथ्यों को पुस्तकालय से जानने के लिए जानकारी दी।
निर्णायक की भूमिका इस मुकाबिले में शोधार्थी प्रगति, मनोज बिस्वास एवं योयी जामो ने अपनी पूरी विवेकशीलता के साथ निभायी। स्पर्धा में शामिल विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्रत्युषा प्रमोद, द्वितीय छात्र नन्दकिशोर एवं तृतीय स्थान छात्रा विनिता ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा हासिल विश्वविद्यालयी पुस्तकालय की उपयोगिता के साथ- साथ बहुत सारी कमियों को भी उजागर किया जाना था, जिनमें रीडिंग रूम, साइबर लाइब्रेरी,पुस्तकों की बहुतायत मात्रा में उपलब्धता के बावजूद भी पुस्तकों का पुस्तकालय में न रखा होना एवं पढ़ने के लिए जगह की कमी के साथ ही साथ शोधार्थियों एवं अन्य विद्यार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए एवं विभागीय पुस्तकालय की भी व्यवस्था अलग से हो। इन अन्य सभी समस्याओं के साथ- साथ कुछ सकारात्मक पहलुओं की ओर भी इशारा किया गया, जिसमें किताब वापसी की आसान सुविधा, नई आलोचनात्मक पुस्तकों की उपलब्धता, ओपेक की उपलब्धता को बताया। समापन की ओर बढ़ते हुए मनोरंजन के दृष्टिकोण से गीतों की प्रस्तुति हिन्दी भाषा में कुछ स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा की गयी। इस आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन का कार्यभार शोधार्थी इलियाज मोहम्मद एवं धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व निर्वहन शोधार्थी शेफाली राय ने किया।
प्रस्तुति- शेफाली राय, शोधार्थी, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Comments
Post a Comment