हिंदी पखवाड़ा समारोह, 2024
दिनांक 03 अक्तूबर 2024, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी प्रकोष्ठ और हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14.09.2024 से 03.10.2024 तक हिंदी पखवाड़ा समारोह 2024 आयोजित किया गया ।
हिन्दी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े का
उद्घाटन माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 14 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में राजभाषा
विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में किया गया । उद्घाटन समारोह में केरल
केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी के और हिंदी अनुवादक श्रीमती
अमिता एस ने भाग लिया । केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा 14 से 28
सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया । समारोह के सिलसिले में विश्वविद्यालय के
कर्मचारियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए तथा केरल भर के
हाईस्कूल, प्लस टू, स्नातक तथा परास्नातक विद्यार्थियों के लिए विभिन्न हिंदी
प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं । विद्यार्थियों के लिए आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं
का समन्वयक सहायक आचार्य डॉ. राम बिनोद था, सीयूके कर्मचारियों के बच्चों के लिए
आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं का समन्वयक हिन्दी अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी के. था
और कर्मचारियों के लिए आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं का समन्वयक हिन्दी अनुवादक श्रीमती
अमिता एस. थी ।
समापन समारोह दिनांक 03.10.2024 को संपन्न हुई । माननीय प्रभारी कुलपति प्रो. विन्सेंट मैथ्यू ने, कार्यक्रम का उद्घाटन किया । केरल ज्योति हिंदी पत्रिका के संपादक डॉ. रंजित रविशैलम विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मनु, हिंदी विभागाध्यक्ष ने की । प्रभारी कुलसचिव प्रो. राजेन्द्रा पिलांकट्टा और परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयप्रकाश आर. ने समारोह में आशीर्वचन दिया । डॉ. अनीश कुमार टी के, हिंदी अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया और डॉ. राम बिनोद रे, सहायक आचार्य, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग ने कृतज्ञता ज्ञापित की । समापन समारोह में हिंदी प्रोत्साहन योजना 2023-24 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए । राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट निष्पादन हेतु चुने गए अनुभागों/शाखों को हिंदी श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया और हिन्दी में विशेष पहल के लिए कर्मचारियों को राजभाषा पुरस्कार के नाम से व्यक्तगत पुरस्कार भी वितरित किए गए । इस अवसर पर विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए । हिन्दी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आयोजित हिन्दी ब्रिज कोर्स के प्रमाण-पत्र भी समापन समारोह में वितरित किए गए । सुश्री प्रगति, शोध छात्रा, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग समापन समारोह की संचालिका रही । हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह समाप्त हुआ ।
https://www.youtube.com/watch?v=4hX_s5esXhA&t=99s
https://www.youtube.com/watch?v=SxTFZPDWBsI
https://www.youtube.com/watch?v=BPjUvj8Vf2M
Comments
Post a Comment