एम. ए. प्रथम वर्ष के लिए हिन्दी विभाग में आयोजित प्रस्तावना कार्यक्रम
09 अगस्त 2024, केरल केन्द्रीय
विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में एम. ए. प्रथम वर्ष के
छात्रों के लिए प्रस्तावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शोधार्थी शर्ली
थॉमस ने संचालन कार्य किया और सभी आचार्यों, छात्र-छात्राओं और शोधार्थीयों का
स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु सर ने छात्रों
का स्वागत करते हुए उन्हें विभाग के बारे में बताया। तत्पश्चात विभाग के वरिष्ठ
आचार्य प्रो. (डॉ.) तारु एस. पवार ने छात्रों और शोधार्थीओं को विभाग की संकल्पना
और लक्ष्य से अवगत कराया साथ ही विश्वविद्यालय के पाँच मूल मूल्यों- 1. समय की
पाबंदी, 2. समावेशिता, 3. परामर्श विश्वविद्यालय, 4. आपसी सम्मान और गरिमा 5.
व्यावसायिकता से परिचित कराया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय एवं विभाग की
नियमावली का परिचय दिया, और स्नातकोत्तर पदवी के पाठ्यक्रम का विश्लेषण किया
जिसमें कोर्स क्रेडिट्स, प्रशिक्षण, कौशल विकास, परीक्षा पैटर्न आदि के विषय में
बताया। उन्होंने छात्रों को विभाग एवं विश्वविद्यालय स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र
की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने छात्रों को कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित
किया और विभाग में पारदर्शिता का आश्वासन दिया। प्रो. तारु सर ने छात्रों को किसी
के भी साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करने, बिजली की बचत, पानी की बचत और विभाग
और विश्वविद्यालय की नियमावली का पालन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने छात्रों
को विश्वविद्यालय द्वारा दी गई सुविधाओं जैसे- पुस्तकालय, अस्पताल, छात्रावास आदि के
बारे में भी बताया।
आगे की कड़ी
में सहायक आचार्या डॉ. सीमा चंद्रन ने छात्रों को उनके संयोजन में आयोजित
गतिविधिओं की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी, उन्होंने बताया के वे प्लेसमेंट सेल,
शोध मंच आदि गतिविधियों की संयोजिका हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को हिन्दी
वार्ता कौशल के विकास का आश्वासन दिया। इसके बाद डॉ. राम बिनोद रे ने पूर्ववर्ती
छात्र सेल, जिसके वे संयोजक भी है, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को
ब्रिज कोर्स, ऐकडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, इलेक्टिव पेपर के बारे मे बताया। उन्होंने
छात्रों को नियमावली का पालन करने की सलाह दी और छात्रों को अपने कौशल से विभाग का
नाम रौशन करने का निवेदन किया।
डॉ. सुप्रिया
पी. ने बताया के वो PTA सेल की संयोजिका हैं और उन्होंने 08/08/2024 को आयोजित
प्रेमचंद जयंती के कार्यक्रम में सभी नए छात्रों के योगदान के लिए उनकी सराहना की और
विश्वविद्यालय के दिनों को दिल खोल कर जीने की सलाह दी। उन्होंने कहा की- Acknowledgement turns into appreciation and
appreciation becomes encouragement which inspires us to work.
इसके बाद
डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने हिन्दी परिषद, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल के संयोजक होने
और छात्रों को यूट्यूब चैनल के लिए सामग्री प्रदान करने का आग्रह किया। साथ ही
उन्होंने विभाग के ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, विश्वविद्यालय वेबसाइट, सबका प्रक्षेपण
किया। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की प्रेरणा देते हुए
कहा कि आपके बारे में यदि आप नहीं बता पाएंगे तो दुनिया में कोई आपके बारे में
जानना नहीं चाहेगा।
कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी इलियास मोहम्मद ने किया।
रिपोर्ट प्रस्तुति- प्रियंका जवंजाल, शोधार्थी, हिन्दी विभाग केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय
फोटो- इलियास मोहम्मद, शोधार्थी, हिन्दी विभाग केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Comments
Post a Comment