हिन्दी परिषद के अंतर्गत उपन्यास केन्द्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
21 अगस्त 2024, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पर केंद्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शोधार्थी मनोज कुमार सिंह और इलियास मोहम्मद ने संचालन का उत्तरदायित्व संभाला। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनु और विभाग के सहायक आचार्य डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान प्रो. तारु एस. पवार, डॉ. सीमा चंद्रन और डॉ. राम बिनोद रे की मौजूदगी रही। हिन्दी परिषद के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराते हुए तीन-तीन छात्रों के समूह में बांटकर 10 ग्रुप बनाए। इस कार्यक्रम में हिंदी उपन्यास के इतिहास-विकास पर केंद्रित 120 प्रश्न रखे गए और 2 घंटे में इन्हें हल करने का उत्तरदायित्व दिया गया। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सभी प्रश्नों के उत्तर पर चर्चा-परिचर्चा आयोजीत की गयी। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी इस प्रकार हैं-
1. अभिषेक, मंजिमा, कीर्तिराज
2. अंजली पी के, अश्वति पी वी, देवनन्दा
3. आईशथु सदीदा, दृश्या एस, लिनी
4. फातिमा के, हनी, आर्या
5. नंदकिशोर, नन्दिता के वी, अंजिमा
6. प्रत्युशा प्रमोद, ऋतुवर्णा, लालबाबू
7. श्रीलक्ष्मी के एम, श्रीलक्ष्मी एस, अश्वति
8. विनीता, अश्वनी, सुदीना
9. राहुल, अनुराज, श्रीनित्या
10. हिल्मा, स्नेहा, अभिनद
प्रतियोगिता के समापन पर हिन्दी विभाग द्वारा प्रेमचंद जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेष सहयोग देने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
प्रस्तुति- विनीता, अश्वनी, सुदीना
Comments
Post a Comment