एम.ए. प्रथम वर्ष के लिए हिन्दी विभाग में आयोजित 'नुमूदार' फ्रेशर्स डे कार्यक्रम
23 अगस्त 2024 केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में एम.ए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरंभ में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों रैंप वॉक के माध्यम से कक्षा में आए। मंच पर डॉ. मनु सर, डॉ . तारू एस पवार सर, डॉ सीमा मेैम, डॉ.राम बिनोद रेय सर, डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सर और सुप्रिया मैम भी उपस्थित थे। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों से बात किया और उसके बाद प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपना- अपना परिचय किया । आगे खेल शुरू किया । उसके बाद प्रथम वर्ष के छात्रों का नृत्य था। सभी शिक्षकों ने खेल किया और नृत्य भी किया। एम.ए द्वितीय वर्ष के छात्रों का गाना और नृत्य भी था। उसके बाद मनु सर ने नृत्य किया राम बिनोद रेय सर ने गाना गया और सुप्रिया मैम भी गाना गाया। दोपहर के भोजन के बाद कार्यक्रम पुनः प्रारंभ हुआ। सुप्रिया मैम का खूबसूरत नृत्य भी था। फिर उसके बाद खेल चले गयी थी। आखिर कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी इलियास मोहम्मद ने किया। प्रस्तुति- देवनन्दा, एम. ए. तृतीय सेमेस्टर