Posts

Showing posts from August, 2024

एम.ए. प्रथम वर्ष के लिए हिन्दी विभाग में आयोजित 'नुमूदार' फ्रेशर्स डे कार्यक्रम

Image
23 अगस्त 2024 केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में एम.ए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरंभ में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों रैंप वॉक के माध्यम से कक्षा में आए। मंच पर डॉ. मनु सर, डॉ . तारू एस पवार सर, डॉ सीमा मेैम, डॉ.राम बिनोद रेय सर, डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सर और सुप्रिया मैम भी उपस्थित थे। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों से बात किया और उसके बाद प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपना- अपना परिचय किया । आगे खेल शुरू किया । उसके बाद प्रथम वर्ष के छात्रों का नृत्य था। सभी शिक्षकों ने खेल किया और नृत्य भी किया। एम.ए द्वितीय वर्ष के छात्रों का गाना और नृत्य भी था। उसके बाद मनु सर ने नृत्य किया राम बिनोद रेय सर ने गाना गया और सुप्रिया मैम भी गाना गाया। दोपहर के भोजन के बाद कार्यक्रम पुनः प्रारंभ हुआ। सुप्रिया मैम का खूबसूरत नृत्य भी था। फिर उसके बाद खेल चले गयी थी। आखिर कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी इलियास मोहम्मद ने किया। प्रस्तुति- देवनन्दा, एम. ए. तृतीय सेमेस्टर 

हिन्दी परिषद के अंतर्गत प्रेमचंद केन्द्रित पोस्टर निर्मित कार्यक्रम

Image
 07 अगस्त 2024, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी परिषद के संयोजक डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अंतर्गत प्रेमचंद के जीवनी और साहित्य पर केन्द्रित पोस्टर निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके कुछ छवियाँ इस प्रकार हैं- 

हिन्दी परिषद के अंतर्गत उपन्यास केन्द्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

Image
21 अगस्त 2024, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पर केंद्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शोधार्थी मनोज कुमार सिंह और इलियास मोहम्मद ने संचालन का उत्तरदायित्व संभाला। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनु और विभाग के सहायक आचार्य डॉ   धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान प्रो. तारु एस. पवार , डॉ. सीमा चंद्रन और डॉ. राम बिनोद रे की मौजूदगी रही। हिन्दी परिषद के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराते हुए   तीन-तीन छात्रों के समूह में बांटकर 10 ग्रुप बनाए। इस कार्यक्रम में हिंदी उपन्यास के इतिहास-विकास पर केंद्रित 120 प्रश्न रखे गए और 2 घंटे में इन्हें हल करने का उत्तरदायित्व दिया गया। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सभी प्रश्नों के उत्तर पर चर्चा-परिचर्चा आयोजीत की गयी।  इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी इस प्रकार हैं- 1.  अभिषेक, मंजिमा, कीर्तिराज 2.  अंजली पी के, अश्वति पी वी, देवनन्दा 3. आईशथु सदीदा, दृश्या एस, लिनी  4. फातिमा के, ...

एम. ए. प्रथम वर्ष के लिए हिन्दी विभाग में आयोजित प्रस्तावना कार्यक्रम

Image
  09 अगस्त 2024 , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में एम. ए. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रस्तावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शोधार्थी शर्ली थॉमस ने संचालन कार्य किया और सभी आचार्यों, छात्र-छात्राओं और शोधार्थीयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु सर ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें विभाग के बारे में बताया। तत्पश्चात विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. (डॉ.) तारु एस. पवार ने छात्रों और शोधार्थीओं को विभाग की संकल्पना और लक्ष्य से अवगत कराया साथ ही विश्वविद्यालय के पाँच मूल मूल्यों- 1. समय की पाबंदी, 2. समावेशिता, 3. परामर्श विश्वविद्यालय, 4. आपसी सम्मान और गरिमा 5. व्यावसायिकता से परिचित कराया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय एवं विभाग की नियमावली का परिचय दिया, और स्नातकोत्तर पदवी के पाठ्यक्रम का विश्लेषण किया जिसमें कोर्स क्रेडिट्स, प्रशिक्षण, कौशल विकास, परीक्षा पैटर्न आदि के विषय में बताया। उन्होंने छात्रों को विभाग एवं विश्वविद्यालय स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने छात्रों को कक्षा में प्रश्न पूछने ...

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Image
  08 अगस्त 2024 , हिन्दी विभाग , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कथा सम्राट प्रेमचंद जयंती पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रिय संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसका विषय “विरासत के आईने में प्रेमचंद” रखा गया। उद्घाटन सत्र :           इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र का संचालन शोधार्थी तरुण कुमार द्वारा किया गया जिसकी शुरुआत विश्वविद्यालय गीत से हुई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए , प्रो॰ (डॉ) तारु एस. पवार द्वारा कुलसचिव डॉ॰ मुरलीधरन नाम्बियार , मुख्य अतिथि प्रो॰ श्रीधर हेगड़े (फील्ड मार्शल के॰ एम॰ करिअप्पा कॉलेज , कर्नाटक) एवं डॉ॰ श्रीकांत एन॰ एम॰ (सहायक आचार्य , पय्य्नुर कॉलेज , केरल) , डॉ॰ अनीश कुमार टी॰ के॰ (राजभाषा अधिकारी , केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय) , विभागाध्यक्ष प्रो॰ (डॉ॰) मनु , कार्यक्रम संचालनकर्ता डॉ॰ राम बिनोद रे एवं डॉ॰ धर्मेंद्रप्रताप सिंह के साथ-साथ अन्य अध्पयाकों तथा वहाँ उपस्थित शोधार्थी एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए  बताया कि इस विश्वविद्यालय में प्रेमचंद जयंती वर्ष 2016 से मनाया जा रहा है। साथ ही उन्होन...