*मांझी : द मांउटेन मैन* फिल्म पर परिचर्चा

17 जुलाई 2024, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिन्दी विभाग के एम. के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को *मांझी : द मांउटेन मैनफिल्म को प्रदर्शित किया गया। मूवी को दिखाने से पहले कई मूवियों पर चर्चा कर अंत में इसका चुनाव किया गया।

          मांझी माउंटेन मैन  2015 में रिलीज़ हुई एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसका निर्देशन केतन मेहता ने किया है। यह फिल्म बिहार के दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है, जिन्हेंमाउंटेन मैनके नाम से जाना जाता है। मांझी का जीवन संघर्ष, संकल्प और अटूट प्रेम की कहानी है, जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। कहानी में संघर्ष, संकल्प, प्रेरणादायी, जाति व्यवस्था, भ्रष्टाचार, अटूट प्रेम आदि देखने को मिलता है।

         मूवी को सफलतापूर्वक दिखाने के बाद चर्चा-परिचर्चा हुई, जिसमें सभी छात्रों ने अपने विचार साँझा किए। इस कार्यक्रम में प्रो. मनु और हिन्दी परिषद के संयोजक डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, शोधार्थी प्रियंका, योयी जामो,  घनश्याम कुमार, आविद के अतिरिक्त कुल 28 छात्रों ने भाग लिया। एम. के 24 और पीएचडीके 4 शोधार्थी मौजूद थे 

प्रस्तुति- योयी जामो, शोधार्थी, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय 

Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन