'आर्टिकल 15' फिल्म का प्रस्तुतीकरण और परिचर्चा
दिनांक 24 जुलाई 2024, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी परिषद के अंतर्गत 'आर्टिकल 15' फिल्म का प्रस्तुतीकरण और परिचर्चा आयोजित की गयी। फिल्म के पहले एम. ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र लाल बाबु ने फिल्म के बारे में थोड़ा-सा परिचय दिया।
'आर्टिकल 15 ' में उत्तर प्रदेश स्थित लालगांव की कहानी है। अपर पुलिस अधीक्षक अयान रंजन (आयुष्मान खुराना) की यहाँ पोस्टिंग होती है। गाँव से तीन दलित लड़कियां गायब हैं । दो लड़कियों की लाश अगली सुबह पेड़ से टंगी मिलती है और एक लड़की का पता नहीं चलता। अयान इस मामले की तलाश करता है तो उसे समझ में आता है कि दलितों के साथ कई अमानवीय कृत्य हो रहे हैं। इस फिल्म के अंतर्गत समाज में फैले जातिगत भेदभाव, वर्ग भेद, पुलिस प्रशासन का आम आदमी के प्रति व्यवहार आदि पर प्रकाश डाला गया है ।
फिल्म दिखाने के बाद चर्चा परिचर्चा हुई, जिसमें शोधार्थी प्रियंका अगुवाई में सभी छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी परिषद के संयोजक डॉ. धमेन्द्र प्रताप सिंह के अतिरिक्त एम ए के तृतीय और प्रथम सेमेस्टर 33 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
प्रस्तुति- अंजिमा के. (एम. ए. तृतीय सेमेस्टर)
Comments
Post a Comment