क्रिसमस का हर्षोल्लास

22 दिसंबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में क्रिसमस जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।औपचारिक तौर पर विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ मनु जी ने इसका उद्घाटन किया और सबको क्रिसमस की बधाइयाँ दी। विभाग के अन्य शिक्षकों में प्रो. (डॉ) तारू एस पवार, डॉ. राम बिनोद रे, डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ सुप्रिया पी तथा डॉ सीमा चंद्रन और विभाग के शोधार्थी, परास्नातक द्वितीय और प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं और बिन्दु दीदी भी उपस्थित रहीं। इसके बाद प्रो. (डॉ) मनु सर और अन्य शिक्षकों की सहमती से केक काटा गया। उसके बाद जश्न में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने नाम कागज़ में लिखकर एक बॉक्स में डाल दिया, फिर,  सबने उसमें से एक-एक कागज़ निकाला और जिनका भी नाम उस कागज़ पर था; उनके लिए पोस्ट कार्ड में क्रिसमस की शुभकामनाएं लिखकर दिया गया। सबको  केक बॉटने के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई।

लिनी सी 

एम ए प्रथम सेमेस्टर 




Comments

Popular posts from this blog

नॉटनल ई-पत्रिका पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

'विरासत के आईने में प्रेमचंद' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन