'प्रेम और साहित्य' पर चर्चा आयोजित
वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी 2024 के अवसर पर, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के मलयालम विभाग द्वारा 'प्रेम और साहित्य' पर एक चर्चा आयोजित की गयी और इसकी अध्यक्षता मलयालम विभागाध्यक्ष डॉ. आर. चंद्र बोस ने की। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मनु ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रेम के अर्थों के बारे में बताया। उन्होंने इतिहास में अंकित प्रेम के बारे में विस्तार से बताया।मलयालम विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. देवी के, डॉ. हरिदास और डॉ .सरिता एस एस ने भी शुभकामनाएं दीं| हिंदी विभाग के इलियास, मनोज, प्रियंका, आदि शोधार्थियों ने प्रेम पर अपने विचार साझा किये।
प्रोफेसर डॉ. मनु ने प्रेम पत्र प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।मलयालम विभाग से आलिया, हिंदी विभाग से आदित्य और अंग्रेजी विभाग में स्वाती विजेता घोषित किये गये। फिर छात्रों ने प्रेम के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कला-कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में मलयालम विभाग की शोधार्थी फ़ातिमा नौफ़िरा ने स्वागत किया और सजिना वर्गीस ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments
Post a Comment