08 दिसम्बर 2023, हिंदी विभाग, यूनिवर्सिटी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम द्वारा त्रिदिवसीय
राष्ट्रीय संगोष्ठी के अंतर्गत शोध छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिंदी
विभाग केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रदुन कुमार और तरुण कुमार ने द्वितीय स्थान
प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी कॉलेज ने 110 अंकों के साथ प्रथम, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय
ने 90 अंकों के साथ द्वितीय और सरकारी विमेंस कॉलेज ने 80 अंकों के साथ तृतीय स्थान
प्राप्त किया। तरुण कुमार और प्रदुन कुमार को पुरस्कार के रूप में 4000/ रुपये नगद दिया गया।
|
विख्यात साहित्यकार भगवानदास मोरवाल के साथ केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रदुन, तरुण और आदित्य
|
|
प्रतिभागिता करते केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय
के शोध छात्र |
|
हिन्दी विभाग एवं शोध केन्द्र, सरकारी विमेंस कॉलेज, तिरुवनंतपुरम की डॉ. राखी के साथ शोध छात्र प्रदुन, तरुण और आदित्य |
|
हिन्दी विभाग, यूनिवर्सिटी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम में डॉ. श्रीकला एस. आर. के साथ केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय
के शोध छात्र |
|
केरल में हिन्दी को लेकर
अभूतपूर्व योगदान देने वाली प्रो. जोसेफ हिल्डा के साथ केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय
के शोध छात्र प्रदुन, तरुण और आदित्य |
|
हिन्दी विभाग, यूनिवर्सिटी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम के अध्यक्ष डॉ. बी असोक के साथ केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रदुन, तरुण और आदित्य |
Comments
Post a Comment