'' जश्न-ए-इल्म' (Freshers Party) 2023 का आयोजन


04 अक्टूबर 2023, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में नव आगंतुकों हेतु स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रथम वर्ष के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए 'जश्ने इल्म' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  डॉ मनु (विभागाध्यक्ष) के उद्बोधन से हुयी। डॉ मनु ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन ही सफलता का मूल आधार हैं। नियमितता और अभ्यास की निरंतरता से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
प्रो. तारु एस. पवार (पूर्व विभागाध्यक्ष) ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए अपने अनुभवों से मार्गदर्शन करते हुए सफलता के लिए नियमित अध्ययन कीमहत्ता व्यक्त की। राजभाषा अधिकारी डॉ अनीश कुमार टी. के. ने गीत गाकर जीवन में संगीत के महत्व को बताते हुए तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. सुप्रिया पी, डॉ. राम बिनोद रे और डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से परिचित करवाते हुए उनमें सक्रिय भागीदारी बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें नवागंतुकों ने नृत्य और संगीत के द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मंच संचालन का कार्य सुरेन्द्र, अश्विन, स्वाति द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बलदाऊ यादव ने गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया-

जहाँ तक मैने देखा
नकली लोगों को देखा, 
जिन्होंने बस परेशानी पैदा की 
रुकावटें खड़ी की हमारे रास्तों में

वे कुछ और नहीं बल्कि जालसाज भी थे जहाँ तक मैंने देखा सकता केवल नकली लोगों को देखा, जो आपकी खुशी में आपके साथ नहीं रहेंगे, बल्कि तोडने की करते रहेंगे कोशिश आपको तोड़ देंगे वे अंदर से आपको आपके दुख का पीडा का बनाएंगे मजाक
उठाएंगे आपकी अच्छाई का फायदा

ईर्ष्या महसूस करेंगे वो आपसे

आपकी तरक्की से

जहाँ तक मैंने देखा

नकली लोगों से भरा देखा,

जो अपनी बनाई हुई मूरत से

डरते हैं

वे खाक हमें सिखाएंगे

जो नहीं देना जानते सवालों के जबाब यदि आप बढ़ते हैं आगे तो वे आपकी टांग खींचने को रहते हैं तैयार धक्का देते हैं सीढ़ियों से

वे बार बार

कितना तोडेंगे वे मेरे हौसले को जो बार बार उनके षडयंत्रों से बनता जा रहा है मजबूत...

बलदाऊ यादव

हिंदी साहित्य छात्र

आर्यभट्ट महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय)

प्रस्तुति 
सुरेन्द्र कुमार
एम. ए. तृतीय सेमेस्टर 



Comments

  1. बहुत ख़ूबसूरत माहौल और बेहतरीन कार्यक्रम!! ३rd सेमेस्टर के बच्चों का अभिनंदन & १st सेमेस्टर के बच्चों का बहुत-बहुत स्वागत।

    ReplyDelete
  2. यह ब्लॉग लिखवाने के लिए सुरेन्द्र एम ए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी का आभार 🙏 🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण यात्रा

अभिषेक, नंदकिशोर और प्रत्युषा को NTA द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में मिली सफलता