Posts

Showing posts from June, 2023

'आज़ादी के बाद का भारत और नागार्जुन' विषय पर परिचर्चा

Image
दिनांक 28 जून 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा शोध मंच के तहत 112वीं 'नागार्जुन जयंती'  के उपलक्ष्य में 'आजादी के बाद का भारत और नागार्जुन' विषय पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में हिंदी विभागाध्यक्ष  प्रो. (डॉ.) मनु,  प्रो. (डॉ.) तारु. एस. पवार  (पूर्व विभागाध्यक्ष) , डॉ. सीमा चंद्रन (सह-संयोजक शोध मंच), डॉ. सुप्रिया. पी, डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. राम बिनोद रे (संयोजक शोध मंच) आदि उपस्थित रहे।       शोध मंच की सचिव शोधार्थी प्रिया कुमारी ने कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए शिक्षकों, शोधार्थियों, एम.ए के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में शोधार्थी निशांत भूषण ने नागार्जुन की रचनाओं के माध्यम से तत्कालीन परिस्थितियों से अवगत कराया। अपने वक्तव्य के दौरान शोधार्थी निशांत ने नागार्जुन के जीवन के बारे मे बताते हुए उनकी कविता 'मातृभूमि, अंतिम प्रणाम', 'सिंदूर तिलकित भाल', 'आओ रानी, हम ढोएंगे पालकी', 'बाकी बच गया अंडा', 'मंत्र' आदि कविताओं पर अपने विचार प्रकट किए।'सिंदूर तिलकित भ...

डॉ. मनु की कविता यू. जी. सी. केयर पत्रिका 'केरल ज्योति' में प्रकाशित

Image
1 अप्रैल 2023  केरल ज्योति अप्रैल 2023 

भाषाएँ जनमानस को जोड़ सकती हैं- प्रो. एच. वेंकटेश्वरलू

Image
29.05.2023, कासरगोड : केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी प्रकोष्ठ तथा हिन्दी विभाग के संयुक् तत्वावधान में, समग्र शिक्षा केरल (एसएसके), होसदुर्ग, कासरगोड के सहयोग से होसदुर्ग शैक्षणिक उप जिले में कार्यरत अध्यापकों के लिए एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला के दौरान उक्त विचार केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. वेंकटेश्वरलू ने प्रकट किये। यह कार्यक्रम ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बी.आर.सी), होसदुर्ग में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एच वेंकटेश्वरलु द्वारा किया गया । उद्घाटन भाषण के दौरान माननीय कुलपति जी ने बताया कि भारत एक बहुभाषी और बहु-सांस्कृतिक राष्ट्र है और इस देश के लोगों के बीच भावात्मक एकता बनाए रखने में हिन्दी की महत्वपूर्ण भूमिका है । एक केन्द्रीय संस्थान के रूप में, यह विश्वविद्यालय की ज़िम्मेदारी है कि उस समाज में हिन्दी भाषा को बढावा देना जहाँ यह विश्वविद्यालय स्थापित है । शैक्षणिक रूप से देखने पर भी, अपने चारों तरफ़ के शैक्षणिक क्षेत्रों को ऐसे विस्तार कार्यक्रमों के ज़रिए प्रेरित करना विश्वविद्यालय का उत्त...

'शब्दाक्षर' के मासिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन में हिन्दी विभाग के शिक्षक और शोधार्थियों की सहभागिता

Image
30 अप्रैल 2023, साहित्यिक संस्था 'शब्दाक्षर' (रजि.) केरल इकाई के मासिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन आदरणीया डॉ.पी.लता की अध्यक्षता में किया गया। इसके साथ ही, आदरणीया डॉ. बिन्दु सी.आर (संयोजिका) ने काव्य का संचालन बेहतरीन अंदाज में किया। आदरणीया डॉ. एस. तंकमणि अम्मा ने भी सम्मेलन का उद्घाटन कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस सुनहरे अवसर पर आदरणीय श्री रवि प्रताप सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष) भी उपस्थित रहे। इस सुअवसर पर बहु प्रतिभाशाली कवियों और कवयित्रियों ने अपनी सुंदर नज़्मों, गीतों व कविताओं से समाँ बाँध लिया। अध्यक्षा श्रीमती डॉ. पी.लता जी ने सभी कवियों और कवयित्रियों का स्वागत किया और सम्मेलन से जुड़े अन्य श्रोताओं का भी अभिनंदन व्यक्त किया। सम्मेलन में केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने भी भाग लिया। शोधार्थियों में शिरले थॉमस, तरुण, शेफाली राय, रूबी पटेल, शुभास्मिता आदि हाज़िर रहे।  कवि सम्मेलन का आगाज़ संयोजिका डॉ. बिन्दु सी.आर ने कवियों के परिचय के साथ किया। डॉ. बिन्दु सी.आर ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना 'वर दे वीणा वादिनी व...