केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह (6th Convocation of Central University of Kerala)
25 मार्च 2023, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने छात्रों को उनकी डिग्रियाँ वितरित करते हुए उन्हें देश और समाज के लिए प्रतिबद्द होने की सलाह दी। माननीय विदेश कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री वी मुरलीधरण समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एच. वेंकटेश्वरलू ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मुरलीधरन नंबियार और कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रो. मुहम्मद उण्णी एलियास मुस्तफा भी मौजूद थे। छठे दीक्षांत समारोह में हिंदी विभाग के 28 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और 6 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थी हैं- 1. सीमा दास - अभिमन्यु अनत के साहित्य में प्रवासियों का समाजशास्त्रीय अध्ययन (निर्देशक- डॉ. सीमा चंद्रन) 2. दिलना के - ओमप्रकाश वाल्मीकि के साहित्य में पुनर्वास की समस...