हिंदी भाषा के प्रवाह को रोका नहीं जा सकता- प्रो. मनु

31 जनवरी 2023,  हिन्दी भाषा के संबंध में उक्त विचार केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम के क्राइस्ट कॉलेज की IQAC एवं हिन्दी विभाग के छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कासरगोड के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनु ने अपने वक्तव्य के दौरान व्यक्त किए। 'हिन्दी भाषा का सफ़र' नामक विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रवाह को रोका नहीं जा सकता। अब हिन्दी ग्लोबल भाषा बनती जा रही है। आगामी भविष्य में यह बात जरूर ही सच साबित होगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कविता ने सबका स्वागत किया। हिन्दी विभाग का डॉ सिंधु भी कार्यक्रम में मौजूद थी। अपने भाषण के अंत में प्रोफेसर मनु ने हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम को कविता के द्वारा व्यक्त करते हुए कहा कि-

"हिन्दी

  हिन्द को दुनिया भर में

  फैलाने का ज़ोरदार 

   कारगर दवा है ।


   यह बाहर की बात

   अन्दर की बात यह है कि


     हिन्दी

     हिन्द के दिलों को

     जुड़ाने वाला ज़ोरदार

      कारगर जस्बा है ।"



Comments

Popular posts from this blog

दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा पर्यावरणीय विमर्श पर मंथन : हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग का हरित संवाद

'भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक हिन्दी' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण यात्रा