‘ई-पत्रिका पोर्टल नॉटनल का उपयोग’ (Traning Programme on Application of e–magazine portal NotNul) प्रशिक्षण कार्यक्रम
2 फरवरी 2023, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में ‘ई-पत्रिका पोर्टल नॉटनल का उपयोग’ (Application of e–magazine portal NotNul) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
|
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो.
तारु एस. पवार ने विभागीय छात्रों को पत्रिका पोर्टल से अधिकतम लाभ उठाने का
आवाह्न किया और सुदूर अहिंदी प्रांतों में इसकी उपयोगिता से छात्रों को अवगत
कराया। पोर्टल के डायरेक्टर नीलाभ श्रीवास्तव ने नॉटनल का परिचय देते हुए बताया कि
आज इस पोर्टल पर 5000 के आस-पास पुस्तकें और 125 पत्रिकाओं के 2500 अंक मौजूद हैं। अलग-अलग
विश्वविद्यालयों में 25 से अधिक संस्थान इसका लाभ उठा रहे
हैं। पोर्टल के निदेशक ने छात्रों को बताया कि हम इसे निरंतर नई तकनीक के माध्यम
से अपडेट करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें छात्रों की प्रतिक्रिया बहुत ही
महत्वपूर्ण है। केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस ई-पत्रिका पोर्टल को अपने पुस्तकालय के
माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराया है जिसके लिए इससे जुड़े सभी अधिकारी और छात्र
धन्यवाद के पात्र हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनके मोबाइल और
लैपटॉप पर नॉटनल के एप्लीकेशन का उपयोग हेतु व्यवहारिक जानकारी देते हुए उनकी
आशंकाओं का समाधान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक और हिन्दी विभाग के
सहायक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के
दौरान विभागीय शिक्षक डॉ. सीमा चंद्रन, डॉ. राम बिनोद रे,
डॉ. सुप्रिया पी., शोध छात्र और एम. ए. प्रथम
और तृतीय सेमेस्टर के छात्र मौजूद रहे। एम. ए. प्रथम वर्ष के छात्र सुरेंद्र के
धन्यवाद के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Comments
Post a Comment